हमीरपुर: कथित तौर पर समय पर उपचार न मिलने से जिले के बारीं गांव की एक गर्भवती महिला की मौत का मामला (Pregnant woman dies in Hamirpur) सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत निजी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है. इस मामले की परिजनों ने डीसी देवश्वेता बनिक से शिकायत कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार टौणी देवी के नजदीकी गांव बारीं की रेखा कुमारी पत्नी नरेश कुमार गर्भावस्था के दौरान हमीरपुर के एक निजी अस्पताल में अपनी जांच करवाती रहीं. पिछले शनिवार को रेखा की तबीयत खराब हुई तो निजी अस्पताल प्रबंधन ने उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई. मंगलवार को मृतक रेखा कुमारी के परिजनों से उपायुक्त हमीरपुर से मुलाकात की और निजी अस्पताल प्रबंधन पर न्यायिक जांच की मांग की.
रेखा के परिजनों और गांववासियों ने निजी अस्पताल प्रबंधन की कथित लापरवाही (negligence of private hospital in hamirpur) से हुई इस मौत पर कड़ा आक्रोश जताया है और इसकी जांच की मांग की है. मृतक रेखा कुमारी की बहन नीलम, पति नरेश कुमार, पुरषोत्तम चौहान, अशोक कुमार, अजय कुमार ने सारे प्रकरण की जिला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में निष्पक्ष जांच करने की मांग की हैं. मृतक महिला रेखा की बहन नीलम का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही यह मौत हुई है. उन्होंने निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर दोषियों को दंडित करने की गुहार लगाई है.
वहीं, इस बारे में उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक (Deputy Commissioner Dev Shweta Banik) ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गंभीर आरोप होने के कारण एसपी हमीरपुर तथा सीएमओ हमीरपुर को शीघ्र जांच करने बारे आदेश दिए गए हैं. जांच में अगर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साबित होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.