ETV Bharat / city

अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी बस में व्यक्ति की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी की बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई है. भोटा के आस पास के क्षेत्रों में जब बस पहुंची, तो व्यक्ति अपनी सीट पर ही बेसुध हो गया. जब सफर कर रहे अन्य यात्रियों को इस बात का पता (Person died in Hamirpur) चला , तो व्यक्ति को उपचार के लिए भोटा अस्पताल ले (Person died in Amritsar Manali Bus) जाया गया. लेकिन, व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ा दिया था. वहीं, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

person died in hamirpur
एचआरटीसी बस में व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 8:53 PM IST

हमीरपुर: अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी की बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई है. भोटा के आस पास के क्षेत्रों में जब बस पहुंची, तो व्यक्ति अपनी सीट पर ही (Person died in Hamirpur) बेसुध हो गया. जब सफर कर रहे अन्य यात्रियों को इस बात का पता चला , तो व्यक्ति को उपचार के लिए भोटा अस्पताल ले जाया गया.

जिसके बाद वहां से इसे हमीरपुर भेज दिया गया. वहीं, चिकित्सकों ने जांच के दौरान व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. व्यक्ति की पहचान उम्र 70 साल, निवासी गांव भयूली, जिला (Person died in Amritsar Manali Bus) मंडी के रूप में हुई है. वहीं शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार रात के समय एचआरटीसी बस अमृतसर से मनाली जा रही थी. इसी बस में एक 70 वर्षीय व्यक्ति मंडी के लिए सफर कर रहा था. अचानक ही इसकी तबीयत (Man dies in HRTC bus Hamirpur) खराब हो गई. बाद में बस के यात्रियों ने उसे उपचार के लिए भोटा अस्पताल लाया, जहां व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

शनिवार को मृतक का हमीरपुर अस्पताल में (Hamirpur civil Hospital) पोस्टमार्टम करवाया गया है. वहीं, इस बारे में एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह का कहना है कि बस में एक व्यक्ति की मौत हुई है. पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें: Man killed by bull in Hamirpur: हमीरपुर में सांड ने मार डाला व्यक्ति, ऐसे पेश आया हादसा

हमीरपुर: अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी की बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई है. भोटा के आस पास के क्षेत्रों में जब बस पहुंची, तो व्यक्ति अपनी सीट पर ही (Person died in Hamirpur) बेसुध हो गया. जब सफर कर रहे अन्य यात्रियों को इस बात का पता चला , तो व्यक्ति को उपचार के लिए भोटा अस्पताल ले जाया गया.

जिसके बाद वहां से इसे हमीरपुर भेज दिया गया. वहीं, चिकित्सकों ने जांच के दौरान व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. व्यक्ति की पहचान उम्र 70 साल, निवासी गांव भयूली, जिला (Person died in Amritsar Manali Bus) मंडी के रूप में हुई है. वहीं शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार रात के समय एचआरटीसी बस अमृतसर से मनाली जा रही थी. इसी बस में एक 70 वर्षीय व्यक्ति मंडी के लिए सफर कर रहा था. अचानक ही इसकी तबीयत (Man dies in HRTC bus Hamirpur) खराब हो गई. बाद में बस के यात्रियों ने उसे उपचार के लिए भोटा अस्पताल लाया, जहां व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

शनिवार को मृतक का हमीरपुर अस्पताल में (Hamirpur civil Hospital) पोस्टमार्टम करवाया गया है. वहीं, इस बारे में एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह का कहना है कि बस में एक व्यक्ति की मौत हुई है. पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें: Man killed by bull in Hamirpur: हमीरपुर में सांड ने मार डाला व्यक्ति, ऐसे पेश आया हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.