भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में बन रही कड़ोहता-जख्योल पेयजल योजना से जाहू के लोग भी पेयजल सप्लाई की मांग कर रहे हैं. करीब दो करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से सीर और सुनैहल खड्ड के तट पर बन रही कड़ोहता-जख्योल उठाऊ पेयजल योजना का 70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
पानी की समस्या से जूझ रहे जाहू पंचायत के लोगों ने अपने लिए पानी की सप्लाई देने की मांग की है. इस बाबत स्थानीय पंचायत ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को पत्र लिखकर गुहार लगाई है. जाहू पंचायत की जमीन पर कड़ोहता, भौंखर, भकेहड़ा पंचायतों के करीब 40 गांवों की छह हजार की आबादी के लिए कड़ोहता-जख्योल उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य चल रहा है. योजना का पंप हाउस व भंडारण टैंक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. योजना के मुख्य कुएं का निर्माण कार्य जारी है, जबकि मेन पाइप लाइन का कार्य अभी तक बंद पड़ा हुआ है.
जाहू पंचायत के लोगों का कहना है कि वैसे तो पंचायत में दो पेयजल योजनाओं से अपने स्तर पर पानी की सप्लाई दी जा रही है, लेकिन ये योजनाएं पुरानी हो चुकी हैं और लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. जाहू पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर सरकार व प्रशासन को ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवाया है कि पंचायत के डोहग, सलगवान, कांगूघट्टी, तलाई और जाहू बाजार में लोग आए दिन पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. जाहू पंचायत प्रधान राजू का कहना है कि पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर कड़ोहता-जख्योल उठाऊ पेयजल योजना से जाहू पंचायत को भी पानी की सप्लाई देने की मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की है.
जल शक्ति विभाग उपमंडल लदरौर के सहायक अभियंता राजेंद्र पठानिया का कहना है कि जाहू में कड़ोहता-जख्योल उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. ये योजना कड़ोहता, भौंखर व भकेहड़ा पंचायत के करीब 40 गांवों के लिए बन रही है. जाहू से पानी उठाकर तीन टैंकों में डालकर ग्रामीणों को सप्लाई किया जाएगा. इस योजना के निर्माण पर दो करोड़ 80 लाख रुपये खर्च होंगे.