सुजानपुर: जिला के उपमंडल की मझोग सुलतानी ग्राम पंचायत के पंजहाली गांव में चल रहे सुस्त रवैये से सड़क को पक्का करने के काम से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते लोगों ने रोष व्यक्त किया है.
स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बांस और पत्थर लगाकर सड़क को बंद कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर बार-बार मिट्टी फैंके जाने के कारण उनके घर में लोगों के स्वस्थ्य पर असर पड़ रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं. साथ ही उन्हें अपने घर के दरवाजे व खिड़कियों को पॉलिथीन लगाने पर मजबूर होना पड़ गया हैं.
इसके अलावा पशुचारे के लिए पेड़ों व घास को भी नुकसान पहुंच रहा है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाए, ताकि मिट्टी न उड़े और जल्द से जल्द सड़क को पक्का करने का काम पूरा किया जाए.
स्थानीय निवासी बलदेव सिंह ने कहा कि सालों से सड़क काम चला है, लेकिन विभाग ने आज तक इस सड़क को पक्का करने के लिए सही कदम नहीं उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क से उठने वाली धूल के चलते घर में लोग व पशु बीमार पड़ रहे हैं और लोगों को हर दिन इस समस्या से जुझना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से जल्द काम को पूरा करने की मांग की.
स्थानीय ग्रामीणों महेंद्र सिंह, रक्षा देवी और इसरो देवी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गांव वासियों को धीमी गति से सड़क कार्य पक्का होने के कारण हर रोज परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सड़क पर फेंकी गई मिट्टी के चलते उनके घर पर उन्हें अपने घर के दरवाजे व खिड़कियों को पॉलिथीन लगाने पर मजबूर होना पड़ गया हैं. उन्होंने प्रशासन से जल्द समस्या के हल करने की गुहार लगाई.