भोरंज/हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश नई पेंशन कर्मचारी महासंघ हमीरपुर के महासचिव अभिषेक ठाकुर की अगुवाई में कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल भोरंज विधायक कमलेश कुमारी से मिला. इस दौरान महासंघ ने अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा.
जानकारी देते हुए महासचिव अभिषेक ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी की सेवाकाल में मृत्यु या फिर अपंगता हो जाती है तो उसे ऐसी परिस्थितियों में 1500 से 2000 रुपए की पेंशन लग रही है.
उन्होंने कहा कि इससे पूरे परिवार को पोलन पोषण करना मुश्किल है. उन्होंने मांग करते कहा कि 2009 में केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कर्मचारी की मृत्यु व अपंगता के तहत संबंधित परिवारों को पुरानी पेंशन योजना के तहत लाया जाए, ताकि ऐसे परिवारों का पालन पोषण आसानी से हो सकें.
अभिषेक ठाकुर ने कहा कि नई पेंशन से हजारों कर्मचारियों को अपने भविष्य को लेकर चिंता हो रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनावों के समय पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिये एक कमेटी गठित करने का आश्वाशन दिया था. जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है.
इस दौरान भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिये वचनबद्ध है. संघ की मांगों व समस्याओं को वरियता के आधार पर सरकार के समक्ष रखी जाएगी. इस अवसर पर चमन लता शर्मा, सरोज ठाकुर, निर्मला देवी, कंता देवी, सविता पटियाल, सुशीला देवी, आशा देवी भी उपस्थित रही.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित महिला ने अस्पताल में की आत्महत्या, मचा हड़कंप