ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की मांग, पंजाब की तर्ज पर प्रवक्ताओं को दिया जाए वेतन - Demands of HP School Spokesperson Association

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हमीरपुर में प्रेसवार्ता कर सरकार के समक्ष (PC of HP School Spokesperson Association) संघ ने अपनी की मांगों को रखा. संघ के पदाधिकारियों ने यह भी मांग उठाई है कि सभी लेक्चरर को 2 जनवरी 2022 तक जो भी एसीपी का लाभ देय है सरकार उसे प्रदान कर सारी वेतन विसंगतियां हल करें.

HP School Spokesperson Association in Hamirpur
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 4:07 PM IST

हमीरपुर: वेतन विसंगतियों के मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने प्रदेश सरकार से इनिशियल पे को 47000 फिक्स करने की मांग उठाई है. दो राइडर के बजाय प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने इनिशियल स्टार्ट पे 47000 पर फिक्स करने के विकल्प को प्रदेश सरकार ने बेहतर विकल्प करार दिया है. इस सिलसिले में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष संघ ने अपनी की (PC of HP School Spokesperson Association) मांगों को रखा. इसके साथ-साथ प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने यह भी मांग उठाई है कि फाइनेंस डिपार्टमेंट की तरफ से एसीपी पर जो हायर ग्रेड पे कि वजह से जो रोक लगाई है उसे बहाल किया जाए. सभी (Demands of HP School Spokesperson Association) लेक्चरर को 2 जनवरी 2022 तक जो भी एसीपी का लाभ देय है सरकार उसे प्रदान कर सारी वेतन विसंगतियां हल करें.

संघ के प्रदेश महासचिव संजीव ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार पंजाब में बढ़े हुए ग्रेड पे 5400 के साथ 2016 में नियुक्त हुए नए प्रवक्ताओं को 47000 से इनिशियल स्टार्ट दिया है, इसी तरह हिमाचल मे भी दिया जाए . स्कूल लेक्चरर को 2016 से इनिशिएल स्टार्ट ₹47000 पर नियमित किया जाना चाहिए जैसा कि पंजाब में किया गया है. लेकिन हिमाचल सरकार द्वारा जारी संशोधित वेतनमान में स्कूल लेक्चरर को केवल ₹43000 वेतनमान पर रखा गया है जो कि पंजाब के मुकाबले ₹3900 कम है.

इस समय पंजाब मे लेक्चरर का स्केल 80701रुपये है, लेकिन यह हिमाचल में 65 से 66000 रुपये बन रहा है, जिस से हर महीने लगभग 15000 रुपये नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से बातचीत चल रही है और यदि इसमें कामयाबी नहीं मिलती है तो आगामी निर्णय जनरल हाउस में लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :कुल्लू के ढालपुर मैदान में मध्य मार्च तक आयोजित किया जाएगा क्राफ्ट मेला, इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

हमीरपुर: वेतन विसंगतियों के मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने प्रदेश सरकार से इनिशियल पे को 47000 फिक्स करने की मांग उठाई है. दो राइडर के बजाय प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने इनिशियल स्टार्ट पे 47000 पर फिक्स करने के विकल्प को प्रदेश सरकार ने बेहतर विकल्प करार दिया है. इस सिलसिले में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष संघ ने अपनी की (PC of HP School Spokesperson Association) मांगों को रखा. इसके साथ-साथ प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने यह भी मांग उठाई है कि फाइनेंस डिपार्टमेंट की तरफ से एसीपी पर जो हायर ग्रेड पे कि वजह से जो रोक लगाई है उसे बहाल किया जाए. सभी (Demands of HP School Spokesperson Association) लेक्चरर को 2 जनवरी 2022 तक जो भी एसीपी का लाभ देय है सरकार उसे प्रदान कर सारी वेतन विसंगतियां हल करें.

संघ के प्रदेश महासचिव संजीव ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार पंजाब में बढ़े हुए ग्रेड पे 5400 के साथ 2016 में नियुक्त हुए नए प्रवक्ताओं को 47000 से इनिशियल स्टार्ट दिया है, इसी तरह हिमाचल मे भी दिया जाए . स्कूल लेक्चरर को 2016 से इनिशिएल स्टार्ट ₹47000 पर नियमित किया जाना चाहिए जैसा कि पंजाब में किया गया है. लेकिन हिमाचल सरकार द्वारा जारी संशोधित वेतनमान में स्कूल लेक्चरर को केवल ₹43000 वेतनमान पर रखा गया है जो कि पंजाब के मुकाबले ₹3900 कम है.

इस समय पंजाब मे लेक्चरर का स्केल 80701रुपये है, लेकिन यह हिमाचल में 65 से 66000 रुपये बन रहा है, जिस से हर महीने लगभग 15000 रुपये नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से बातचीत चल रही है और यदि इसमें कामयाबी नहीं मिलती है तो आगामी निर्णय जनरल हाउस में लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :कुल्लू के ढालपुर मैदान में मध्य मार्च तक आयोजित किया जाएगा क्राफ्ट मेला, इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Last Updated : Feb 16, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.