ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रक्त की भारी कमी, O पॉजिटिव ग्रुप के बचे मात्र 4 यूनिट

author img

By

Published : May 22, 2021, 6:49 PM IST

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी चल रही है. ब्लड बैंक में रक्त ना मिल पाने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी चल रही है. ब्लड बैंक में रक्त ना मिल पाने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में प्रति माह 150 से 200 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, जबकि मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में इस समय केवल मात्र 62 यूनिट रक्त उपलब्ध है. इसके पीछे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कोविड-19 महामारी के चलते किसी भी प्रकार के ब्लड कैंपों का आयोजन नहीं हो सका साथ ही मेडिकल कॉलेज में रक्त की कमी चल रही है.

O पॉजिटिव रक्त की भारी कमी

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के ब्लड बैंक में इस समय रक्त की भारी कमी चल रही है, जिसके चलते जरुतमंद मरीजों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा कमी O पॉजिटिव रक्त की देखने को मिल रही है. मात्र 4यूनिट O पॉजिटिव रक्त ही ब्लड बैंक में शेष बचा है, जबकि इस रक्त की सबसे अधिक डिमांड है.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस रमेश चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्रति माह 150 से 200 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, लेकिन इस समय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में मात्र 62 यूनिट रक्त उपलब्ध है, जबकि ओ पॉजीटिव रक्त की भारी कमी है.

अस्पताल में ओ पॉजीटिव रक्त मात्र चार यूनिट ही बचा है. उन्होंने कहा कोरोना कर्फ्यू और धारा 144 के चलते जिला में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पाया, जिस कारण अस्पताल और मरीजों के तीमारदार ब्लड की कमी के कारण परेशान हैं.

ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी चल रही है. ब्लड बैंक में रक्त ना मिल पाने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में प्रति माह 150 से 200 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, जबकि मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में इस समय केवल मात्र 62 यूनिट रक्त उपलब्ध है. इसके पीछे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कोविड-19 महामारी के चलते किसी भी प्रकार के ब्लड कैंपों का आयोजन नहीं हो सका साथ ही मेडिकल कॉलेज में रक्त की कमी चल रही है.

O पॉजिटिव रक्त की भारी कमी

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के ब्लड बैंक में इस समय रक्त की भारी कमी चल रही है, जिसके चलते जरुतमंद मरीजों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा कमी O पॉजिटिव रक्त की देखने को मिल रही है. मात्र 4यूनिट O पॉजिटिव रक्त ही ब्लड बैंक में शेष बचा है, जबकि इस रक्त की सबसे अधिक डिमांड है.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस रमेश चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्रति माह 150 से 200 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, लेकिन इस समय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में मात्र 62 यूनिट रक्त उपलब्ध है, जबकि ओ पॉजीटिव रक्त की भारी कमी है.

अस्पताल में ओ पॉजीटिव रक्त मात्र चार यूनिट ही बचा है. उन्होंने कहा कोरोना कर्फ्यू और धारा 144 के चलते जिला में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पाया, जिस कारण अस्पताल और मरीजों के तीमारदार ब्लड की कमी के कारण परेशान हैं.

ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.