ETV Bharat / city

हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 12:46 PM IST

गणतंत्र दिवस के मौके पर हमीरपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे. उपायुक्त देवश्वेता बानिक ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) के खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

Parade rehearsal start in Hamirpur for Republic Day celebrations
परेड की तैयारी

हमीरपुर: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में परेड की रिहर्सल शुरू हो गई है. बाल स्कूल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में इस बार सीमित संख्या में ही टुकड़िया परेड में हिस्सा लेंगे. इस बार स्कूली बच्चों की टुकड़िया परेड में नजर नहीं आएंगे.

वीडियो

समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री करेंगे

शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 26 जनवरी, 2021 को आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. उपायुक्त देवश्वेता बानिक ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) के खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

मुख्य अतिथि गोविंद सिंह ठाकुर सुबह 11.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करने के बाद पुलिस, गृह रक्षक वाहिनी एवं अन्य टुकड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. इसके बाद मुख्य अतिथि का संबोधन होगा.

डीसी ने उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि समारोह के आयोजन के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. इस दौरान मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने तथा सेनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः- बड़सर में कोरोना से 9वीं मौत, बीएमओ ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

हमीरपुर: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में परेड की रिहर्सल शुरू हो गई है. बाल स्कूल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में इस बार सीमित संख्या में ही टुकड़िया परेड में हिस्सा लेंगे. इस बार स्कूली बच्चों की टुकड़िया परेड में नजर नहीं आएंगे.

वीडियो

समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री करेंगे

शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 26 जनवरी, 2021 को आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. उपायुक्त देवश्वेता बानिक ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) के खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

मुख्य अतिथि गोविंद सिंह ठाकुर सुबह 11.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करने के बाद पुलिस, गृह रक्षक वाहिनी एवं अन्य टुकड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. इसके बाद मुख्य अतिथि का संबोधन होगा.

डीसी ने उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि समारोह के आयोजन के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. इस दौरान मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने तथा सेनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः- बड़सर में कोरोना से 9वीं मौत, बीएमओ ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.