ETV Bharat / city

कोराना को हराना है! हमीरपुर में प्राइमरी हेल्थ सेंटर लेवल पर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम विकसित - primary health center level in Hamirpur

ओमीक्रोन के खतरे के बीच अब जिला प्रशासन ने प्राइमरी हेल्थ सेंटर से लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ऑक्सीजन सपोर्ट विकसित कर लिया गया है. एक तरफ प्राइमरी हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन सपोर्ट की तैयारी की जा रही है तो वहीं, दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में ऑक्सीजन के तीसरे पीएसए प्लांट 1 सप्ताह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा.

Medical College Hamirpur
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 3:50 PM IST

हमीरपुर: ओमीक्रोन के खतरे के बीच अब जिला प्रशासन ने प्राइमरी हेल्थ सेंटर से लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen Support in Hamirpur) विकसित कर लिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर के कड़वे अनुभवों से सीख लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता स्वास्थ्य इकाई से लेकर जिला के सर्वोच्च स्वास्थ्य संस्थान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है.

एक तरफ प्राइमरी हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन सपोर्ट की तैयारी की जा रही है तो वहीं, दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ऑक्सीजन के तीसरे पीएसए प्लांट 1 सप्ताह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 30 बेड क्षमता वाले कोविड वार्ड के साथ अब 75 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था भी की जा रही है. इन सभी बेड को ऑक्सीजन प्लांट से सीधे 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई के सुविधा से जोड़ा जाएगा.

इन वार्ड को लाखों रुपये की लागत से बनाए गए रैंप से भी जोड़ा जाएगा, ताकि इमरजेंसी के दौरान अन्य सुविधाओं पर कोई प्रभाव न पड़े और कोरोना संक्रमित मरीजों का भी बेहतर तरीके से उपचार संभव हो. इसके अलावा ब्लॉक लेवल पर सिविल अस्पतालों में भी कोविड और आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं. यहां पर भी बीमारी से बचाव के लिए व्यवस्था की जा रही है और ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम को भी मजबूत करने की तैयारी जारी है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में बर्फबारी और बारिश से पीडब्ल्यूडी को 2 करोड़ का नुकसान, अभी भी कई सड़कें अवरुद्ध

पिछले 5 दिनों में हमीरपुर जिले में कोरोना मरीजों में हुई है 10 गुना बढ़ोतरी, एक्टिव केस 449: पिछले दिनों 5 दिनों के भीतर हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस के मामलों में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर माह में हर दिन 5 से 10 मामले सामने आ रहे थे तो वहीं, अब पिछले पांच से 7 दिनों में यह आंकड़ा 100 से पार हो पहुंच गया है. जिले में एक्टिव केस की संख्या वर्तमान समय में 449 है. इस आंकड़े में तीव्रता से इजाफा हो रहा है.

वीडियो.

संक्रमण की अधिक रफ्तार के बावजूद अस्पताल के बजाय घरों में हो रहा उपचार देश और प्रदेश की तरह ही हमीरपुर जिले में भी बेशक कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, लेकिन अस्पताल में उपचाराधीन लोगों का आंकड़ा जिले में नाममात्र ही है. महज एक मरीज हमीरपुर जिले में कोविड वार्ड (Covid Ward in Hamirpur District) में दाखिल है, हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं.

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो तैयारियां की गई थी उन तैयारियों की समीक्षा स्वास्थ्य संस्थानों में की गई है. ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम को व्यवस्थित किया जा रहा है. प्राइमरी हेल्थ सेंटर से लेकर सिविल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इन व्यवस्थाओं को जांचा गया है.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में तीसरे ऑक्सीजन प्लांट को अगले सप्ताह से सुचारु रुप से चालू कर दिया जाएगा. यहां पर कोविड वार्ड में हर बेड को ऑक्सीजन की सुविधा से जोड़ा जाएगा. रैंप का निर्माण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में किया गया है. जिसे इन वार्ड से सीधे जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- माइनस तापमान में भी बूस्टर डोज लगाने पहुंचे लोग, किन्नौर में किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य भी हुआ पूरा

हमीरपुर: ओमीक्रोन के खतरे के बीच अब जिला प्रशासन ने प्राइमरी हेल्थ सेंटर से लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen Support in Hamirpur) विकसित कर लिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर के कड़वे अनुभवों से सीख लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता स्वास्थ्य इकाई से लेकर जिला के सर्वोच्च स्वास्थ्य संस्थान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है.

एक तरफ प्राइमरी हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन सपोर्ट की तैयारी की जा रही है तो वहीं, दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ऑक्सीजन के तीसरे पीएसए प्लांट 1 सप्ताह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 30 बेड क्षमता वाले कोविड वार्ड के साथ अब 75 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था भी की जा रही है. इन सभी बेड को ऑक्सीजन प्लांट से सीधे 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई के सुविधा से जोड़ा जाएगा.

इन वार्ड को लाखों रुपये की लागत से बनाए गए रैंप से भी जोड़ा जाएगा, ताकि इमरजेंसी के दौरान अन्य सुविधाओं पर कोई प्रभाव न पड़े और कोरोना संक्रमित मरीजों का भी बेहतर तरीके से उपचार संभव हो. इसके अलावा ब्लॉक लेवल पर सिविल अस्पतालों में भी कोविड और आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं. यहां पर भी बीमारी से बचाव के लिए व्यवस्था की जा रही है और ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम को भी मजबूत करने की तैयारी जारी है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में बर्फबारी और बारिश से पीडब्ल्यूडी को 2 करोड़ का नुकसान, अभी भी कई सड़कें अवरुद्ध

पिछले 5 दिनों में हमीरपुर जिले में कोरोना मरीजों में हुई है 10 गुना बढ़ोतरी, एक्टिव केस 449: पिछले दिनों 5 दिनों के भीतर हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस के मामलों में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर माह में हर दिन 5 से 10 मामले सामने आ रहे थे तो वहीं, अब पिछले पांच से 7 दिनों में यह आंकड़ा 100 से पार हो पहुंच गया है. जिले में एक्टिव केस की संख्या वर्तमान समय में 449 है. इस आंकड़े में तीव्रता से इजाफा हो रहा है.

वीडियो.

संक्रमण की अधिक रफ्तार के बावजूद अस्पताल के बजाय घरों में हो रहा उपचार देश और प्रदेश की तरह ही हमीरपुर जिले में भी बेशक कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, लेकिन अस्पताल में उपचाराधीन लोगों का आंकड़ा जिले में नाममात्र ही है. महज एक मरीज हमीरपुर जिले में कोविड वार्ड (Covid Ward in Hamirpur District) में दाखिल है, हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं.

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो तैयारियां की गई थी उन तैयारियों की समीक्षा स्वास्थ्य संस्थानों में की गई है. ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम को व्यवस्थित किया जा रहा है. प्राइमरी हेल्थ सेंटर से लेकर सिविल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इन व्यवस्थाओं को जांचा गया है.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में तीसरे ऑक्सीजन प्लांट को अगले सप्ताह से सुचारु रुप से चालू कर दिया जाएगा. यहां पर कोविड वार्ड में हर बेड को ऑक्सीजन की सुविधा से जोड़ा जाएगा. रैंप का निर्माण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में किया गया है. जिसे इन वार्ड से सीधे जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- माइनस तापमान में भी बूस्टर डोज लगाने पहुंचे लोग, किन्नौर में किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य भी हुआ पूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.