हमीरपुरः करोड़ों रुपये की लागत से बने इनडोर स्टेडियम हमीरपुर में अब राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के खिलाड़ियों के साथ ही जिला के अन्य खिलाड़ी भी खेल सकेंगे. यह इनडोर स्टेडियम राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के नियंत्रण में है. शिक्षा विभाग की तरफ से ही जिसमें उपकरण भी लगाए जा रहे हैं.
फिलहाल अभी तक यहां पर खेल शुरू नहीं हो सके हैं, लेकिन जल्द ही उपकरण लगने के बाद खिलाड़ियों को यहां तमाम सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी. बता दें कि जिला मुख्यालय हमीरपुर में ऐसा कोई अन्य इंडोर स्टेडियम विभाग की तरफ से नहीं बनाया गया है जिसमें विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी अभ्यास कर सकें. ऐसे में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के नियंत्रण में चल रहा इंडोर स्टेडियम एकमात्र विकल्प है .
उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, लेकिन अगर बाहर के खिलाड़ी भी यहां पर खेलना चाहते हैं तो इसके ऊपर भी विभाग विचार करेगा कि किस तरह से उनको भी यहां पर खेलने का मौका दिया जा सकता है. इसके बारे में सोचा जाएगा कि बाहरी खिलाड़ियों को किस तरह से हम पर मेंबरशिप दी जाए यदि इस तरह की मांग उनके पास आती है.
बता दें कि इसी महीने 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोड़ों की लागत से बने इस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया था हालांकि अभी तक इस इंदौर स्टेडियम में अधिकतर उपकरण लगना बाकी है. शिक्षा विभाग की तरफ से उपकरणों की खरीद के लिए पीजी कॉलेज हमीरपुर के प्रपोजल को मंजूरी मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें- सत्ती के आरोपों पर कांग्रेस आगबबूला, कुलदीप राठौर बोले- आरोप सिद्ध करें सत्ती वर्ना करेंगे कानूनी कार्रवाई