ETV Bharat / city

शहीद कमल देव वैद्य की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन , इतने यूनिट एकत्र हुआ रक्त - himachal top news

शहीद कमल देव वैद्य की याद में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की ओर से गांधी चौक हमीरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 60 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ.

blood donation
photo
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 5:50 PM IST

हमीरपुर: जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद कमल देव वैद्य की याद में विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस मौके पर शहीद के परिजन विशेष रूप से उपस्थित रहे. शिविर के दौरान युवाओं के अलावा आसपास के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. शिविर में लगभग 60 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ. इस मौके पर शहीद के पिता मदनलाल ने समाजसेवी संगठनों का शहीद की याद में रक्तदान शिविर लगाने के लिए आभार भी व्यक्त किया.


रक्तदान शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदान करने आए युवाओं की जांच की, इस मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी दिए गए, साथ ही समाजसेवी संस्थाओं ने रिफ्रेशमेंट का भी इंतजाम किया था.

शहीद कमल देव के पिता मदनलाल ने कहा कि बेटे की याद में सामाजिक संस्थाओं ने रक्तदान शिविर लगाया है जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि काफी लोगों ने शिविर में रक्तदान किया है इसके लिए वह सबके आभारी हैं.

शहीद के छोटे भाई सुरेंद्र ने कहा कि भाई के द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानी पर वे गर्व महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके भाई ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे जिसका गर्व जहां परिवार को है. वहीं, लोगों को भी इस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा शहीद की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया है उसके लिए वे उनके आभारी हैं

ये भी पढ़ें: World Suicide Prevention Day: आत्महत्या के पीछे छुपे होते हैं कई कारण, व्यक्ति पहले दे देता है महत्वपूर्ण संकेत

हमीरपुर: जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद कमल देव वैद्य की याद में विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस मौके पर शहीद के परिजन विशेष रूप से उपस्थित रहे. शिविर के दौरान युवाओं के अलावा आसपास के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. शिविर में लगभग 60 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ. इस मौके पर शहीद के पिता मदनलाल ने समाजसेवी संगठनों का शहीद की याद में रक्तदान शिविर लगाने के लिए आभार भी व्यक्त किया.


रक्तदान शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदान करने आए युवाओं की जांच की, इस मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी दिए गए, साथ ही समाजसेवी संस्थाओं ने रिफ्रेशमेंट का भी इंतजाम किया था.

शहीद कमल देव के पिता मदनलाल ने कहा कि बेटे की याद में सामाजिक संस्थाओं ने रक्तदान शिविर लगाया है जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि काफी लोगों ने शिविर में रक्तदान किया है इसके लिए वह सबके आभारी हैं.

शहीद के छोटे भाई सुरेंद्र ने कहा कि भाई के द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानी पर वे गर्व महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके भाई ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे जिसका गर्व जहां परिवार को है. वहीं, लोगों को भी इस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा शहीद की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया है उसके लिए वे उनके आभारी हैं

ये भी पढ़ें: World Suicide Prevention Day: आत्महत्या के पीछे छुपे होते हैं कई कारण, व्यक्ति पहले दे देता है महत्वपूर्ण संकेत

ये भी पढ़ें: बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु अब मोबाइल से एक क्लिक पर चढ़ा सकेंगे चढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.