हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अगले साल शैक्षणिक सत्र 2020-21 में ऑनलाइन काउंसलिंग करेगा. इससे प्रदेशभर में तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. काउंसलिंग के लिए अब विद्यार्थियों को दूर दराज के जिलों से विश्वविद्यालय और कॉलेजों में नहीं आना पड़ेगा.
हालांकि इस बार के शैक्षणिक सत्र 2019-20 में ऑफलाइन काउंसलिंग ही होगी, लेकिन आगामी शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पूरी तरह से ऑनलाइन काउंसलिंग होगी ताकि घर बैठे ही विद्यार्थियों को काउंसलिंग के सुविधा मिल सके.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आईटीआई में प्रवेश के लिए पहले ही प्रदेश में ऑनलाइन काउंसलिंग के जा रही है, लेकिन तकनीकी कॉलेजों में प्रवेश के लिए अभी भी ऑफलाइन प्रक्रिया ही चल रही है और विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु काउंसलिंग के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजों का रुख करना पड़ता है.
चंबा किन्नौर लाहौल स्पीति जैसे दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों से विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर करने के लिए मजबूर रहते हैं. लेकिन आने वाले शैक्षणिक सत्र 2020-21 में से यह परेशानी दूर हो जाएगी. बता दें कि आगामी सत्र में कई बड़े बदलाव तकनीकी विश्वविद्यालय करने जा रहा है जिससे कि विद्यार्थियों को अधिक सुविधा मिलेगी.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के वाइस चांसलर एसपी बंसल ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय में इस बार के शैक्षणिक सत्र के लिए 27 जून से काउंसलिंग शुरू होगी लेकिन यह काउंसलिंग ऑफलाइन ही होगी आगामी शैक्षणिक सत्र 2020-21 में काउंसलिंग ऑनलाइन की जाएगी ताकि चंबा जैसे दुर्गम क्षेत्रों से विश्वविद्यालय तक पहुंचने की कठिनाइयों से विद्यार्थियों को दो-चार ना होना पड़े.