सुजानपुर/हमीरपुर : जिला की 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली छोटी सी बच्ची ने योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. सुजानपुर के पनोह ग्राम पंचायत के खिन्यूद गांव की रहने वाली निधि डोगरा ने योग में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑर्गनाइजेशन में अपना नाम दर्ज करवाया है.
दुनिया में खुद को योग बाला के नाम से स्थापित करने वाली निधि डोगरा के पिता शशि डोगरा जोकि पेशे से फिजिकल एजूकेशन के अध्यापक हैं, जबकि उनकी माता निशा देवी आकाशवाणी हमीरपुर में कार्यरत हैं. योग के संदर्भ में पिता शशि डोगरा से मिले संस्कारों के कारण उनकी प्रतिभा लगातार निखरी है.
गौर रहे कि 20 मई 2020 को अखिल भारतीय योग महासंघ ऑर्गेनाइजेशन योग के ऑनलाइन आयोजन में इस योग बाला को योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के खिताब से नवाजा गया है. चूंकि 15 जून 2020 को प्रदेश के कांगड़ा में आयोजित योग कार्यक्रम में सुजानपुर की इस निधि डोगरा का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑर्गनाइजेशन में दर्ज हुआ है.
वहीं, निधि डोगरा की इस उपलब्धि से खुश होकर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने उन्हें सम्मानित व प्रोत्साहित करते हुए 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है. साथ ही भविष्य में भी प्रोत्साहित करते रहने का वचन दिया है. साथ ही राजेंद्र राणा ने कहा है कि सुजानपुर की इस योग बाला ने पूरी दुनिया में अपनी उपलब्धि से सुजानपुर का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि योग में अनूठी प्रतिभा के लिए उन्हें सुजानपुर की जनता की ओर से बधाई देता हूं. निधि डोगरा की उपलब्धि पर पूरे सुजानपुर को नाज है
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, जिला पंचायती राज अध्यक्ष लेखराज ठाकुर सपाहल ग्राम पंचायत के प्रधान अश्वनी कुमार, पनोह ग्राम पंचायत के प्रधान राजेंद्र कुमार के साथ प्रधानाचार्य राजिंद्र कौंडल कांशी राम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 800 के पार, हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले