हमीरपुरः उपमण्डल भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत बाहनवी के झंडवी गांव में जरूरतमंदों को राशन आवंटित किया.
इस अवसर पर पंचायत के उपप्रधान राकेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा. वहीं, झंडवी गांव के ही 15 परिवारों को राशन आवंटित कर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया. कमलेश कुमारी ने कहा कि लॉकडाउन में आवश्यक कामों के लिए छूट दी गई है, इस समय अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि अब पहले से ज्यादा सावधान होकर एहतियात बरतें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जब भी किसी आवश्यक काम के लिए या मनरेगा के लिए या अन्य कामों के लिए घर से निकले तो मास्क का उपयोग अवश्य करें व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.
वहीं, उन्होंने अपने स्तर पर कोरोना महामारी से बचने के लिये लोगों को जागरूक किया. उनका कहना है कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता कर रहा हैं, उसी तरह सभी नागरिकों को अपने समाज और गांव का चिंता करनी चाहिए. इस अवसर पर उनके साथ मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर, ग्राम केंद्र अध्यक्ष मौजूद रहे.