हमीरपुर: सत्ता में आने के बाद पहली बार बड़सर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे पर बड़ा बयान दिया है. विधायक इंद्रदत लखनपाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्वागत के लिए आए लेकिन सीएम ने बड़प्पन दिखा नहीं बुलाया. विधायक इंद्रदत लखनपाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत करने के लिए भोटा हैलीपैड पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.
बाद में मीडिया कर्मियों के सवालों पर उन्होंने कहा कि बड़सर के विधायक (MLA Indradut Lakhanpal on cm jairam) होने के नाते मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने बड़प्पन न दिखाते हुए उन्हें नहीं बुलाया. उन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री उन्हें साथ चलने के लिए बोलेंगे, लेकिन सीएम ने ऐसा नहीं किया. विधायक ने कहा कि खैर यह सीएम की अपनी सोच है. उन्होंने स्वागत कर दिया अब सीएम को यह देखना है कि किसे साथ ले जाना है और किसे नहीं. बड़सर में भाजपा वैसे भी पांच ध्रुवों में बंटी हुई है. मुख्यमंत्री आखिर बोलते भी किसको वह खुद ही लाचार थे.
विधायक ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को कई बार यहां पर आए तो भाजपा के लोग उनको काले झंडे दिखाते है. वह शांति का संदेश देना चाहते थे, ताकि क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने इस सोच को प्रयास किया है ताकि क्षेत्र के विकास में कमी न रहे. विधायक ने कहा कि चुनावी वर्ष में सीएम जो भी घोषणाएं करेंगे लेकिन चार पांच माह में यह घोषणाएं जमीन पर मुश्किल ही उतरेंगी.
ये भी पढ़ें- 'ये भी मुफ्त ले लो वो भी मुफ्त ले लो, ये सिर्फ दिल्ली और पंजाब में चल सकता है, हिमाचल में नहीं'