हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक (Congress Committee Hamirpur meeting) वीरवार को आयोजित की गई. बैठक में आगामी दिनों में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरने की योजना तय की गई. चुनावी साल में सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरने की रणनीति को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के (Congress Committee Hamirpur) अध्यक्ष राजेंद्र जार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर संगठन की तैयारियों पर चर्चा की गई इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर भी योजना बनाई गई. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ जल्द ही हमीरपुर जिले में सड़कों पर भी उतरेगी. कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर संगठन का कोई भी कार्यकर्ता नियमों का उल्लंघन करता है या किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता की जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस बैठक में जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक के पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : एचआरए की सरकार बनी तो हिमाचल 'कर' लेने वाला नहीं 'कर्ज' देने वाला राज्य बनेगा: सुभाष शर्मा