हमीरपुरः नगर परिषद(एमसी) हमीरपुर के अधिकार क्षेत्र में निजी संस्थान, राजनीतिक दल और व्यवसायी निशुल्क ही विज्ञापन कर रहे हैं. नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में 15 के लगभग विज्ञापन लगाने के लिए साइट चिन्हित की गई हैं. इन साइट पर होर्डिंग और बैनर तो लगे हुए हैं, लेकिन एमसी हमीरपुर के अधिकारी इससे बेखबर हैं.
नगर परिषद को इन बैनर और होर्डिंग्स से कोई कमाई नहीं हो रही है. नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से उनके पास होर्डिंग्स और बैनर लगाने के लिए कोई आवेदन नहीं आया है, जबकि कई साइट पर फटे पुराने होर्डिंग्स और बैनर लगे हुए हैं तो कहीं पर नए होर्डिंग्स लगे हुए हैं.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी किशोरीलाल ठाकुर ने कहा कि शहर में 15 के लगभग विज्ञापन लगाने के लिए साइट चिन्हित की गई हैं. उन्होंने कहा कि इन साइट पर होर्डिंग्स या बैनर लगाने के लिए कोई आवेदन नगर परिषद को पिछले साल से नहीं मिला है. इससे पहले एक कंपनी को ठेका दिया गया था जो इस कार्य को देख रही थी, लेकिन यह उनके कार्यकाल से पहले दिया गया था. उस कंपनी ने भी महज एक साल तक इस कार्य को देखा और टेंडर की राशि जमा करवाई, लेकिन पिछले 2 साल से नगर परिषद को इस से कोई आय नहीं हुई है.
आपको बता दें कि शहर में एक जगह नहीं बल्कि कई जगहों पर गांधी चौक, बस स्टैंड हमीरपुर, सब्जी मंडी समेत कई साइट पर राजनीतिक दलों, निजी शिक्षण संस्थानों और व्यवसायियों के होर्डिंग और बैनर लगे हैं. हालात ऐसे हैं कि पिछले साल से नगर परिषद को विज्ञापनों से कोई कमाई नहीं हुई है और नगर परिषद प्रशासन शहर भर में विज्ञापन लगने के बावजूद भी बेखबर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- चंबा दौरे के पहले दिन सिहुंता पहुंचे सीएम जयराम, क्षेत्र को देंगे करोड़ों की सौगातें
ये भी पढ़ें- लाहौल-स्पीति में की 3 पंचायतों ने पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक, कोरोना के चलते लिया फैसला