हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलेगी और प्रगतिशील हिमाचल की रैलियों का खर्च भाजपा से वसूल किया जाएगा. हिमाचल में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर मनरेगा मजदूरों को भी इन रैलियों में पहुंचाया जा रहा है. हर सरकारी संसाधन का दुरुपयोग किया जा रहा है और जल्द ही इस विषय पर राज्यपाल को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात की जाएगी. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हमीरपुर में प्रदेश डिपो संचालक समिति के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.
बता दें कि हिमाचल सरकार के द्वारा प्रगतिशील (Mukesh Agnihotri in Hamirpur) हिमाचल के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में 75 रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. सरकार की इन रैलियों पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार के खजाने की लूट ऐसी कभी भी देखने को नहीं मिली है. यह सरकारी नहीं बल्कि राजनीतिक है जिनका खर्च भाजपा से चार्ज किया जाना चाहिए. हालात ऐसे हैं कि धाम से लेकर भीड़ तक सरकारी है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मनरेगा की लेबर, सरकारी शिक्षक आशा वर्कर, विभिन्न कर्मचारी भीड़ के रूप में रैलियों में जुटाए जा रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर के चार सर्वे में भाजपा सरकार आने के दावे पर उन्होंने कहा कि लगता है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह सर्वे अपने कार्यालय में बैठकर किए हैं. उन्होंने अपने कार्यालय में यह सर्वे बनाए हैं तभी उनके हक में आए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस से सत्ता में आने वाली है और इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मानसिक रूप से तैयार होना जाना चाहिए.
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस (Mukesh Agnihotri on BJP) बयान की भी आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए चाहे जितना भी कर लो वह कभी खुश नहीं होते है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह बेहद गलत है कि मुख्यमंत्री इस तरह का बयान (Mukesh Agnihotri on cm Jairam) दे रहे हैं कि कर्मचारी कभी भी सरकार से खुश नहीं होते. कर्मचारी हिमाचल प्रदेश में सरकार के रीढ़ है और इन्हें नजरअंदाज किया जाना बेहद गलत है. नेता प्रतिपक्ष का यह भी कहना है कि हिमाचल कांग्रेस अपनी गारंटी को लेकर अडिग है और सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा. सत्ता में आने के बाद प्रदेश के राशन डिपो संचालकों के लिए भी स्थाई नीति बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- टिकट के लिए आवदेन करना युवा कांग्रेस का अधिकार, किन्नौर कांग्रेस के आरोप निराधार: निगम भंडारी