ETV Bharat / city

IPH विभाग ने ताल स्टेडियम में रिसाव रोकने का कार्य किया शुरू, लंबे समय से परेशान थे लोग - आईपीएच विभाग हमीरपुर

बिझड़ी ताल स्टेडियम में दलदल बनने से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते आईपीएच विभाग पूरे ग्राउंड की पाइप को ट्रेस कर ठीक करने जा रहा है, जिसके चलते बिझड़ी ताल स्टेडियम जल्द बेहतर स्थिती में आ सकता है.

IPH department started work to stop leakage at Tal Stadium of Badsar
IPH department started work to stop leakage at Tal Stadium of Badsar
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:00 AM IST

बड़सरः पिछले लगभग एक साल से बिझड़ी ताल स्टेडियम दलदल बनने से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, अब काफी समय बाद आईपीएच विभाग जागा है. पाइपलाइन को बाईपास करने की तैयारियां की जा रही हैं.

हालांकि आईपीएच अधिकारी बार-बार कहते रहे हैं कि ये आईपीएच विभाग की पाइपों से लीक हो रहा पानी नहीं है. फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं, कि ग्राउंड के बीचों बीच से गुजरती 6 इंच की मोटी पाइप लाइन में रिसाव आ जाने के चलते पूरा ग्राउंड पानी से लबालब हो जाता है. अब आईपीएच विभाग पूरे ग्राउंड की पाइप को ट्रेस कर ठीक करने जा रहा है, जिसके चलते बिझड़ी ताल स्टेडियम में जल्द बेहतर स्थिती में आ सकता है.

बिझड़ी ताल स्टेडियम में लीकेज समस्या

बताते चलें कि इस जगह पर पानी का रिसाव इतना ज्यादा था कि पूर्व में आयुर्वेदिक अस्पताल निर्माण के दौरान यहां से टुल्लू पंप का प्रयोग करके पानी इस्तेमाल किया जाता रहा है, जबकि आईपीएच अधिकारियों का कहना था कि ये पानी हमारा नहीं है, बल्कि सेप्टिक टैंक लीकेज या बाजार का गन्दा पानी हो सकता है.

आईपीएच विभाग का रिपेयर कार्य शुरू

वहीं, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग अनिल धीमान का कहना है कि पानी विभाग का नहीं है,क्योंकि हमें लीकेज नहीं मिल पाई है. फिर भी कहीं लीकेज होगी तो पाइपलाइन को बदल कर समस्या दूर करने के प्रयास किया जा रहा हैं.

बड़सरः पिछले लगभग एक साल से बिझड़ी ताल स्टेडियम दलदल बनने से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, अब काफी समय बाद आईपीएच विभाग जागा है. पाइपलाइन को बाईपास करने की तैयारियां की जा रही हैं.

हालांकि आईपीएच अधिकारी बार-बार कहते रहे हैं कि ये आईपीएच विभाग की पाइपों से लीक हो रहा पानी नहीं है. फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं, कि ग्राउंड के बीचों बीच से गुजरती 6 इंच की मोटी पाइप लाइन में रिसाव आ जाने के चलते पूरा ग्राउंड पानी से लबालब हो जाता है. अब आईपीएच विभाग पूरे ग्राउंड की पाइप को ट्रेस कर ठीक करने जा रहा है, जिसके चलते बिझड़ी ताल स्टेडियम में जल्द बेहतर स्थिती में आ सकता है.

बिझड़ी ताल स्टेडियम में लीकेज समस्या

बताते चलें कि इस जगह पर पानी का रिसाव इतना ज्यादा था कि पूर्व में आयुर्वेदिक अस्पताल निर्माण के दौरान यहां से टुल्लू पंप का प्रयोग करके पानी इस्तेमाल किया जाता रहा है, जबकि आईपीएच अधिकारियों का कहना था कि ये पानी हमारा नहीं है, बल्कि सेप्टिक टैंक लीकेज या बाजार का गन्दा पानी हो सकता है.

आईपीएच विभाग का रिपेयर कार्य शुरू

वहीं, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग अनिल धीमान का कहना है कि पानी विभाग का नहीं है,क्योंकि हमें लीकेज नहीं मिल पाई है. फिर भी कहीं लीकेज होगी तो पाइपलाइन को बदल कर समस्या दूर करने के प्रयास किया जा रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.