हमीरपुर: गौतम गर्ल कॉलेज हमीरपुर (Gautam Group Of Colleges Hamirpur) में बुधवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय ग्रुप 3 यूथ फेस्टिवल का आगाज (HPU Group 3 Youth Festival begins in Hamirpur) हो गया है. यूथ फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय लंज (Government Degree College Lanj) के प्राचार्य वेद प्रकाश पटियाल शामिल हुए.
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स एंड इवेंट के निदेशक पीएन बंसल विशेष रूप से मौजूद रहे. गौतम ग्रुप कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रजनीश गौतम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने मुख्य अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया. यूथ फेस्टिवल में प्रदेश भर के 22 महाविद्यालयों के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि शाम तक प्रतिभागी टीमों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स एंड इवेंट निर्देशक पीएन बंसल (HPU Sports and event director PN Bansal) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बैनर तले हमीरपुर में ग्रुप तीन यूथ फेस्टिवल का आगाज हो गया है. आयोजन स्थल के रूप में गौतम ग्रुप कॉलेज को चयनित किया गया था और गौतम ग्रुप कॉलेज प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम के लिए बढ़िया व्यवस्था की गई है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.
इस आयोजन में अभी तक 22 कॉलेजों की टीम पहुंच चुकी हैं. उन्होंने कहा कि शाम तक जितने भी टीमें इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेगी. उन्हें प्रतिस्पर्धा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूथ फेस्टिवल (Youth Festival begins in Hamirpur) के आयोजन से कॉलेज के विद्यार्थियों को एक मंच मिलता है, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण है.
बता दें कि कोरोनाकाल के बीच में एक बार फिर से सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां शुरू होने से कॉलेजों में रौनक लौट आई है. कोरोनाकाल की वजह से लंबे समय से ही कई तरह की गतिविधियां नहीं हो पा रही थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे गतिविधियां शुरू होने से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए बेहतर मंच प्राप्त हो रहे हैं.