हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने यूजी और पीजी कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है.
अब प्रवेश परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी बीटेक, बी-फार्मेसी, बीसीए, होटल मैनेजमेंट और बीबीए के लिए विद्यार्थी 2 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले 28 अप्रैल तक ही आवेदन करने की सुविधा थी. एम-फार्मेसी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमबीए और एमसीए के लिए 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं: किन्नौर का ऐसा गांव जिसे दुश्मन कभी नहीं देख पाए, आज भी धरती के नीचे बसती है अलग दुनिया!
इससे पूर्व स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल थी. बता दें कि तकनीकी विवि के अधीन प्रदेश भर में चल रहे सभी महाविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दाखिला मिलेगा.
ये भी पढे़ं: अनुराग 'राज' में कितना हुआ काम, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने इन मुद्दों पर उठाए सवाल
तकनीकी विवि के डीन अकादमिक एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. कुलभूषण चंदेल ने बताया कि विवि ने आवेदन तिथियों को बढ़ाया है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इन प्रवेश परीक्षाओं में भाग ले सकें.