ETV Bharat / city

जूनियर ऑडिटर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, इन अभ्यर्थियों का हुआ चयन - भर्ती परीक्षा

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 672 में जूनियर ऑडिटर और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 693 भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग
author img

By

Published : May 7, 2019, 9:49 AM IST

हमीरपुर: प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 672 में जूनियर ऑडिटर और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 693 भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने जूनियर ऑडिटर के चार पदों को भरने के लिए जून 2018 में आवेदन मांगे थे. जिसके बाद आयोग ने 3 फरवरी 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें मेरिट में आए 17 अभ्यर्थियों को आगामी मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयनित किया गया है.

ये भी पढ़ें: शांता कुमार ने कांग्रेस को बताया सर्कस पार्टी, कहा- आश्रय को राजनीति की एबीसीडी तक नहीं मालूम

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि स्टेना टाइपिस्ट के 23 पदों के लिए गई परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 419 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने बताया कि पास हुए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 19 फरवरी को आयोजित होगी. इसके अलावा जो अभ्यर्थिी पास हुए हैं, उनके रोलनंबर इस प्रकार से हैं-
672000119, 672000319, 672000336, 672000854, 672000899, 672000936, 672000955, 672001267, 672001342, 672001445, 672001702, 672001925, 672002142, 672002143, 672002191, 672002200, 672002220

हमीरपुर: प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 672 में जूनियर ऑडिटर और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 693 भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने जूनियर ऑडिटर के चार पदों को भरने के लिए जून 2018 में आवेदन मांगे थे. जिसके बाद आयोग ने 3 फरवरी 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें मेरिट में आए 17 अभ्यर्थियों को आगामी मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयनित किया गया है.

ये भी पढ़ें: शांता कुमार ने कांग्रेस को बताया सर्कस पार्टी, कहा- आश्रय को राजनीति की एबीसीडी तक नहीं मालूम

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि स्टेना टाइपिस्ट के 23 पदों के लिए गई परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 419 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने बताया कि पास हुए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 19 फरवरी को आयोजित होगी. इसके अलावा जो अभ्यर्थिी पास हुए हैं, उनके रोलनंबर इस प्रकार से हैं-
672000119, 672000319, 672000336, 672000854, 672000899, 672000936, 672000955, 672001267, 672001342, 672001445, 672001702, 672001925, 672002142, 672002143, 672002191, 672002200, 672002220

Intro:जूनियर ऑडिटर पोस्ट कोड 672 का अंतिम परिणाम घोषित
हमीरपुर.
प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 672 में जूनियर ऑडिटर और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 693 भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने जूनियर ऑडिटर के चार पदों को भरने के लिए जून 2018 में आवेदन मांगे थे।

इसके बाद आयोग ने 3 फरवरी 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें मेरिट में आए 17 अभ्यर्थियों को आगामी मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयनित किया गया है।

रोलनंबर इस प्रकार से हैं-
672000119, 672000319, 672000336, 672000854, 672000899, 672000936, 672000955, 672001267, 672001342, 672001445, 672001702, 672001925, 672002142, 672002143, 672002191, 672002200, 672002220

स्टेनो टाइपिस्ट का परिणाम घोषित 

 प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 693  का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें स्टेना टाइपिस्ट के 23 पदों के लिए गई परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसमें 419 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

अब इन अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट होगा। आयोग ने 19 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। इस संबंध में आयोग के  सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। 




Body:gdhdb


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.