हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर जल्द ही अपना प्रकाशन विभाग (पब्लिकेशन डिवीजन) भी खोलेगा. जिसके माध्यम से तकनीकी विवि अपने स्तर पर भी किताबों का प्रकाशन करेगा. ये बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने विश्वविद्यालय की द्विभाषी (हिंदी व अंग्रेजी भाषा) वेबसाइट के शुभारंभ पर कही.
कई विषयों को द्विभाषी करने पर होगा काम
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि. के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने बताया कि आगामी सत्र से तकनीकी विवि भी विषयों के पाठ्यक्रमों को द्विभाषी करने जा रहा है, जिसके लिए काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में इंजीनियरिंग, फार्मेसी सहित अन्य विषयों को द्विभाषी करने पर काम किया जाएगा. जिसके पाठ्यक्रम का प्रकाशन करने का काम तकनीकी विवि का प्रकाशन विभाग करेगा.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत हो रहा द्विभाषी काम
कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में भारतीय भाषाओं में शिक्षा देने पर अधिक जोर दिया गया है. इसी कड़ी में तकनीकी विवि ने अपनी वेबसाइट को द्विभाषी किया है. जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों को तकनीकी विवि और संबंधित शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी हासिल करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि टीम को अब तकनीकी विवि की द्विभाषी वेबसाइट को गतिशील बनाने की दिशा में और प्रयास करने को कहा गया है. साथ ही तकनीकी विवि के अधिकारियों व कर्मचारियों से सभी प्रशासनिक कार्यों को अधिक से अधिक हिंदी भाषा में ही करने का आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षाओं की घोषणा, ये रहेगा शेड्यूल