हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 557 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस पोस्ट कोड के तहत के पर्यटन विभाग में होटल इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे. होटल इंस्पेक्टर के चार पदों को भरने के लिए आयोग ने अक्तूबर 2016 में आवेदन मांगे थे.
आयोग के पास 1121 आवेदन आए, जिसमें 900 आवेदन ही सही पाए गए. जबकि शेष अधूरे आवेदनों को रद्द कर दिया गया. 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित लिखित परीक्षा में 550 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 19 अगस्त 2019 को आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में 14 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. जिसमें रोलनंबर 557000140 देवनीश का चयन हुआ है. जबकि योग्य उम्मीदवार न मिलने के चलते सामान्य अनारक्षित वर्ग के 2 और ओबीसी का एक पद खाली रह गया है.