हमीरपुरः हिमाचल मास्टर्ज एथलेटिक्स एशोसिएशन ने फरवरी महीने में मणिपुर की राजधानी इंफाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मास्टर्ज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई.
इंफाल में 9 से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स का आयोजन होगा. इसमें हिमाचल से 40 से 50 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, लेकिन बजट की कमी एसोसिएशन के आड़े आ रही है.
एसोसिएशन ने आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है. हिमाचल मास्टर्ज एथलेटिक्स एशोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रिपुदमन कौशिक ने कहा कि नई खेल नीति हिमाचल प्रदेश में आने वाली है और उसके लिए अपने सुझाव उन्होंने दिए हैं. उन्हें उम्मीद है कि सरकार उन सुझावों पर अमल करेगी.
प्रतियोगिता के आयोजन एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भेजने के लिए आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मास्टर एथलीट के लिए बजट का प्रावधान करने की मांग उठाई जाएगी.
बता दें कि राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हमीरपुर जिला में 11 और 12 जनवरी को सफल आयोजन किया गया था. यहां से लगभग 50 खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित हुए हैं.
ये भी पढ़ेः प्रदेश में लोहड़ी की धूम, जानिए लोहड़ी जलाने का शुभ मुहूर्त