ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के लिए सैंपल, 6 मई को दिल्ली से पहुंचा था हमीरपुर - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति 6 मई 2020 को दिल्ली से यहां पहुंचा था और बुखार के लक्षण आने पर इसे डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आइसोलेट कर इनके सैंपल लिए गए थे. संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक एवं द्वितयिक सम्पर्कों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

DC Hamirpur
डीसी हमीरपुर
author img

By

Published : May 10, 2020, 6:13 PM IST

हमीरपुर: नादौन उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहड़ा के हटली गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति का मामला सामने आने के बाद अभी तक इसके 11 प्राथमिक संपर्क के बारे में पता चला है. जिनमें से निकट परिजनों सहित 8 हमीरपुर जिला के हैं.

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति 6 मई 2020 को दिल्ली से यहां पहुंचा था. बुखार के लक्षण आने पर इसे डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आइसोलेट कर इनके सैंपल लिए गए थे. संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक एवं द्वितयिक सम्पर्कों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अभी तक संक्रमित व्यक्ति के 11 प्राथमिक सम्पर्कों के बारे में पता चला है जिनमें से निकट परिजनों सहित 8 हमीरपुर जिला में हैं.

स्वास्थ्य विभाग इन सभी लोगों के सैंपल रविवार को जांच के लिए भेजेगा. इसके अतिरिक्त दो संपर्क ऊना जिला में और एक टैक्सी चालक वापस दिल्ली चला गया है. वहीं, संबंधित प्रशासन को इसके बारे में जानकारी प्रेषित की गई है. संक्रमित व्यक्ति के 50 द्वितयिक सम्पर्क अभी तक सामने आए हैं.

वीडियो

डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लगभग तीन हजार लोग आते हैं और आगामी तीन दिनों में यहां विशेष एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के अंतर्गत सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गठित की गई हैं.

यह टीमें प्रत्येक घर में पहुंच कर लोगों की जांच करेगी और आवश्यकता पड़ने पर सैंपल भी लिए जाएंगे. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे घरों में ही रहें और स्थानीय प्रशासन को अपना सहयोग दें.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में बिना मास्क घूमने वालों को पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, वीडियो वायरल

हमीरपुर: नादौन उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहड़ा के हटली गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति का मामला सामने आने के बाद अभी तक इसके 11 प्राथमिक संपर्क के बारे में पता चला है. जिनमें से निकट परिजनों सहित 8 हमीरपुर जिला के हैं.

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति 6 मई 2020 को दिल्ली से यहां पहुंचा था. बुखार के लक्षण आने पर इसे डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आइसोलेट कर इनके सैंपल लिए गए थे. संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक एवं द्वितयिक सम्पर्कों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अभी तक संक्रमित व्यक्ति के 11 प्राथमिक सम्पर्कों के बारे में पता चला है जिनमें से निकट परिजनों सहित 8 हमीरपुर जिला में हैं.

स्वास्थ्य विभाग इन सभी लोगों के सैंपल रविवार को जांच के लिए भेजेगा. इसके अतिरिक्त दो संपर्क ऊना जिला में और एक टैक्सी चालक वापस दिल्ली चला गया है. वहीं, संबंधित प्रशासन को इसके बारे में जानकारी प्रेषित की गई है. संक्रमित व्यक्ति के 50 द्वितयिक सम्पर्क अभी तक सामने आए हैं.

वीडियो

डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लगभग तीन हजार लोग आते हैं और आगामी तीन दिनों में यहां विशेष एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के अंतर्गत सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गठित की गई हैं.

यह टीमें प्रत्येक घर में पहुंच कर लोगों की जांच करेगी और आवश्यकता पड़ने पर सैंपल भी लिए जाएंगे. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे घरों में ही रहें और स्थानीय प्रशासन को अपना सहयोग दें.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में बिना मास्क घूमने वालों को पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.