ETV Bharat / city

Facebook Account किया Deactivate, रिश्तेदारों के आयोजनों से दूरी और नतीजा HAS की परीक्षा में चौथा रैंक

फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट, रिश्तेदारों के आयोजनों से दूरी और नतीजा एचएएस की परीक्षा में चौथा रैंक. सफलता की यह कहानी है टौणी देवी क्षेत्र के विपिन कुमार ठाकुर की. सोशल मीडिया के बारे में विपिन (HAS Topper Himachal) ने बताया कि वह तैयारी के लिए तो रेगुलर अपडेट लेते थे, लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट को उन्होंने डीएक्टिवेट कर दिया था. जब थकान महसूस होती थी और रिफ्रेश होनी की जरूरत महसूस होती थी तब वह अपने अकाउंट लॉगिन करते थे, लेकिन इस्तेमाल करने के तुरंत बाद डीएक्टिवेट भी कर देते थे, ताकि ध्यान न भटके.

HAS EXAM RESULT
विपिन कुमार ठाकुर और वरिष्ठ संवाददाता कमलेश भारद्वाज.
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 3:47 PM IST

हमीरपुर: फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट, रिश्तेदारों के आयोजनों से दूरी और नतीजा एचएएस की परीक्षा में चौथा रैंक. सफलता की यह कहानी है टौणी देवी क्षेत्र के विपिन कुमार ठाकुर की. विपिन ने एचएएस की परीक्षा पास की है. ईटीवी भारत संवाददाता ने विपिन कुमार ठाकुर से विशेष बातचीत की है. इस दौरान विपिन ने बताया कि आखिर क्यों लाखों के रूपये के पैकेज की मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ी और प्रशासनिक सेवा का रूख किया. उन्होंने तमाम सवालों का जवाब भी दिया और यह भी बताया कि किस तरह से उन्होंने दो साल तक टाइम मैनेजमेंट के साथ ही मोबाइल मैनेजमेंट भी की. विपिन ने बताया कि वह लंबी योजना तैयार नहीं करते थे बल्कि हर दिन की योजना बनाते थे कि किस दिन कौन सा टॉपिक कवर करना है.

सोशल मीडिया के बारे में विपिन (HAS Topper Himachal) ने बताया कि वह तैयारी के लिए तो रेगुलर अपडेट लेते थे, लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट को उन्होंने डीएक्टिवेट कर दिया था. जब थकान महसूस होती थी और रिफ्रेश होनी की जरूरत महसूस होती थी तब वह अपने अकाउंट लॉगिन करते थे, लेकिन इस्तेमाल करने के तुरंत बाद डीएक्टिवेट भी कर देते थे, ताकि ध्यान न भटके. विपिन ठाकुर री गांव के मूल निवासी हैं. उनके पिता सरवन सिंह ठाकुर (HAS officers Himachal) टौणी देवी में दुकान चलाते हैं और माता गृहिणी हैं. विपिन ने जमा दो तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय डुंगरी भोरंज से पूरी की है. उसके बाद एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की. 2016 में एनआईटी से पास आउट होने के साथ ही उन्हें 2017 में अमेरिका बेस्ड कंपनी ओरकल में प्लेसमेंट मिला.

विपिन कुमार ठाकुर और वरिष्ठ संवाददाता कमलेश भारद्वाज.

कोविड काल में उनका वर्क फ्रॉम होम (Vipin achieved 4 rank in HAS examination) चला हुआ था, इसलिए इस दौरान उन्हें एचएएस की तैयारी करने के लिए अधिक समय भी मिल सका. कुछ समय तक वर्क फ्रॉम होम करने के बाद उन्होंने पूरी तरह से परीक्षा की तैयारी करने के लिए जॉब छोड़ दी. विपिन बताते हैं कि यह उनका दूसरा अटेंप्ट था. पहली बार उन्होंने 2020 में भी ट्राई किया था. उसके बाद दोबारा 2021 में अंटेप्ट किया जो कि सफल हो गया. विपिन के अनुसार इस बार उन्हें सौ फीसदी विश्वास था कि वे सफल होंगे. विपिन के अनुसार उन्होंने छह महीने तक लगातार परीक्षा की तैयारी की. विपिन युवाओं को संदेश देते हुए कहते हैं कि हमेशा अपनी पढ़ाई और करियर पर फोकस करें. साथ ही एक गाइड जरूर रखें जो आपको यह बताता रहे कि आपके लिए क्या सही है और क्या गलत.

ये भी पढ़ें- HAS Topper Himachal: एचएएस की परीक्षा में हासिल किया 4 रैंक, जानें नवोदय के छात्र रहे विपन की सफलता की कहानी

हमीरपुर: फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट, रिश्तेदारों के आयोजनों से दूरी और नतीजा एचएएस की परीक्षा में चौथा रैंक. सफलता की यह कहानी है टौणी देवी क्षेत्र के विपिन कुमार ठाकुर की. विपिन ने एचएएस की परीक्षा पास की है. ईटीवी भारत संवाददाता ने विपिन कुमार ठाकुर से विशेष बातचीत की है. इस दौरान विपिन ने बताया कि आखिर क्यों लाखों के रूपये के पैकेज की मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ी और प्रशासनिक सेवा का रूख किया. उन्होंने तमाम सवालों का जवाब भी दिया और यह भी बताया कि किस तरह से उन्होंने दो साल तक टाइम मैनेजमेंट के साथ ही मोबाइल मैनेजमेंट भी की. विपिन ने बताया कि वह लंबी योजना तैयार नहीं करते थे बल्कि हर दिन की योजना बनाते थे कि किस दिन कौन सा टॉपिक कवर करना है.

सोशल मीडिया के बारे में विपिन (HAS Topper Himachal) ने बताया कि वह तैयारी के लिए तो रेगुलर अपडेट लेते थे, लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट को उन्होंने डीएक्टिवेट कर दिया था. जब थकान महसूस होती थी और रिफ्रेश होनी की जरूरत महसूस होती थी तब वह अपने अकाउंट लॉगिन करते थे, लेकिन इस्तेमाल करने के तुरंत बाद डीएक्टिवेट भी कर देते थे, ताकि ध्यान न भटके. विपिन ठाकुर री गांव के मूल निवासी हैं. उनके पिता सरवन सिंह ठाकुर (HAS officers Himachal) टौणी देवी में दुकान चलाते हैं और माता गृहिणी हैं. विपिन ने जमा दो तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय डुंगरी भोरंज से पूरी की है. उसके बाद एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की. 2016 में एनआईटी से पास आउट होने के साथ ही उन्हें 2017 में अमेरिका बेस्ड कंपनी ओरकल में प्लेसमेंट मिला.

विपिन कुमार ठाकुर और वरिष्ठ संवाददाता कमलेश भारद्वाज.

कोविड काल में उनका वर्क फ्रॉम होम (Vipin achieved 4 rank in HAS examination) चला हुआ था, इसलिए इस दौरान उन्हें एचएएस की तैयारी करने के लिए अधिक समय भी मिल सका. कुछ समय तक वर्क फ्रॉम होम करने के बाद उन्होंने पूरी तरह से परीक्षा की तैयारी करने के लिए जॉब छोड़ दी. विपिन बताते हैं कि यह उनका दूसरा अटेंप्ट था. पहली बार उन्होंने 2020 में भी ट्राई किया था. उसके बाद दोबारा 2021 में अंटेप्ट किया जो कि सफल हो गया. विपिन के अनुसार इस बार उन्हें सौ फीसदी विश्वास था कि वे सफल होंगे. विपिन के अनुसार उन्होंने छह महीने तक लगातार परीक्षा की तैयारी की. विपिन युवाओं को संदेश देते हुए कहते हैं कि हमेशा अपनी पढ़ाई और करियर पर फोकस करें. साथ ही एक गाइड जरूर रखें जो आपको यह बताता रहे कि आपके लिए क्या सही है और क्या गलत.

ये भी पढ़ें- HAS Topper Himachal: एचएएस की परीक्षा में हासिल किया 4 रैंक, जानें नवोदय के छात्र रहे विपन की सफलता की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.