हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) सहित अन्य विषयों की दूसरे चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. तकनीकी विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति अनुपम कुमार ठाकुर ने बताया कि पहले चरण की काउंसलिंग के बाद जो सीटें खाली रह गए थी, उन्हें भरने के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है.
कार्यकारी कुलपति ने कहा कि बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बीबीए, बीसीए, बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी) और एमटेक में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए अपने दस्तावेज 1 सितंबर तक अपलोड कर सकते हैं.
दाखिला लेने वाले विद्यार्थी तकनीकी विश्वविद्यालय और संबंधित शिक्षण संस्थान की सीटों का ब्यौरा वेबसाइट पर देख सकते हैं. जिसके आधार पर विद्यार्थी शिक्षण संस्थान का चयन कर सकते हैं. दूसरे चरण की मेरिट लिस्ट 3 सितंबर को जारी की जाएगी. 4 से 8 सितंबर शाम 5 बजे तक विद्यार्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया में आवंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करना होगा.
ये भी पढ़ें:सोलन में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, आढ़तियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की