हमीरपुर: कोरोना संकट के चलते देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सभी व्यापारिक और शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं. इन हालातों में कई संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश के निजी स्कूलों के स्टाफ के सामने भी रोजी का संकट आन पड़ा है.
जिला हमीरपुर के निजी स्कूल संघ ने सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते बंद पड़े शिक्षण संस्थानों के स्टाफ को वेतन अदायगी में सरकार मदद करे, जिससे कि निजी स्कूलों के अध्यापकों और स्टाफ को आर्थिक दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
जिला हमीरपुर निजी स्कूल संघ के प्रधान देवराज शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के सभी प्राईवेट स्कूलो को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करें ताकि सभी निजी स्कूल अपने अध्यापकों को मासिक वेतन दे सके. वहीं उन्होने सरकार से यह मांग भी की है कि सभी निजी स्कूल बसों के टैक्स सरकार माफ करे, क्योकिं सभी निजी स्कूल बसें कर्फ्यू के चलते खड़ी हैं.