हमीरपुर: हमीरपुर जिले में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस आए दिन गश्त के दौरान लोगों से चिट्टा बरामद कर रही है. अब ताजे मामले में पुलिस ने 18 वर्षीय एक युवक से 3.86 ग्राम चिट्टा बरामद (Hamirpur police caught chitta) किया है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना हमीरपुर की टीम जिला मुख्यालय से सटे पक्का भरो में गश्त पर थी.
इसी दौरान पैदल चल रहे एक युवक को शक होने पर टीम ने तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान युवक से पुलिस ने 3.86 ग्राम चिट्टा बरामद (Police caught chitta near Pakka Bharo) किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी की पहचान अक्षित ठाकुर, पुत्र प्रीतम सिंह ठाकुर, गांव झलवाणी नरेली, तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.
बता दें कि महज 1 सप्ताह में ही पुलिस ने हमीरपुर में 5 मामलों में चिट्टा पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Akriti Sharma) ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर जिला पुलिस हमीरपुर ने विभिन्न थाना के अंतर्गत 5 मामलों में चिट्टा पकड़ा है. ताजा मामला सदर थाना हमीरपुर का है. जहां, टीम ने पक्का भरो में एक युवक से चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू नेहरू युवा केंद्र ने ढालपुर मैदान में आयोजित की प्रतियोगिता, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा