हमीरपुर: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections in uttarakhand) में काग्रेंस पार्टी एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगी. यह दावा उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli district of Uttarakhand) के चार विधानसभा क्षेत्रों का बतौर चुनाव पर्यवेक्षक (election observer) दौरा करने के बाद लौटे पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया (Former MLA Kuldeep Pathania ने किया है.
पठानिया ने कहा कि पार्टी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री के कृषि कानून (agricultural law) को वापिस लेने के निर्णयों को अहिंसक आंदोलन (non-violent movement) की तानाशाही पर जीत (victory over dictatorship) करार दिया. हमीरपुर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उत्तराखंड के चुनाव पर्यवेक्षक व पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया (Uttarakhand election observer) ने कहा कि चमोली जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के दौरान लोगों का भारी समर्थन देखने को मिला.
उन्होंने कहा कि लोग केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों से तंग आ चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि काग्रेंस पार्टी के पक्ष में लहर बन चुकी हैं पार्टी एक बार फिर से सत्ता में आने वाली है. वहीं, कृषि बिल (agriculture bill) की वापसी को पठानिया ने अहिंसक आंदोलन (non-violent movement) की तानाशाही पर जीत करार दिया और कहा कि देश में आजादी के मूलमंत्र को किसानों ने अपनाते हुए अहिंसा आंदोलन कर तानाशाहीपूर्ण रवैया (authoritarian attitude) अपनाने वाली सरकार को अपने फैसले को वापस लेने पर मजबूर कर दिया.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत के लोकतंत्र (India's Democracy) के सबसे बड़े आंदोलन में किसानों की जीत पर काग्रेंस पार्टी (Congress Party) उनके साथ खड़ी रही. उन्होंने किसानों को इस जीत पर बधाई भी दी. साथ ही, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया (Former MLA Kuldeep Pathania) ने यह भी कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों (upcoming assembly elections) में कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ हिमाचल में भी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि सत्ता का सेमीफाइनल कहे जा रहे उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. यह आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का आगाज हैं.