हमीरपुर: 2017 के चुनावों में हाॅट सीट बनकर उभरी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने पूर्व सैनिक रंजीत सिंह को सियासी मैदान में उतारा है. यहां पर भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करीबी माने जाने वाले बीड़ बगेहड़ा वार्ड से जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत सिंह सेवानिवृत्त पर विश्वास जताया है. रंजीत वर्मा सुजानपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पार्टी ने सैनिक बहुल इलाके में कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता राजेंद्र राणा के खिलाफ एक फौजी पर दाव चला है. (Sujanpur Assembly constituency) (Himachal Assembly Elections 2022)
यहां पर एक महिला प्रत्याशी का नाम भी आगे चल रहा था, लेकिन आखिर में भाजपा ने यहां पर पूर्व सैनिक पर विश्वास जताया. माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सिफारिश पर यहां पर टिकट तय किया गया है. पंचायती राज संस्था में पकड़ और संगठन का अनुभव भी रंजीत सिंह को टिकट दिए जाने की वजह माना जा रहा है. (Himachal BJP Candidate list) (Hamirpur BJP Candidate list) (BJP Sujanpur Candidate Captain Ranjit Singh)
सुजानपुर में सबसे अधिक फौजी परिवार: बमसन का अधिकतर क्षेत्र सुजानपुर में शामिल किया गया था. बमसन क्षेत्र को प्रदेशभर में सबसे अधिक सैनिक बहुल इलाका माना जाता है. निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भी इस क्षेत्र में प्रदेशभर की तुलना में अधिक सैनिक और पूर्व सैनिक परिवार हैं. सुजानपुर में वर्तमान में 2186 सर्विस बैलेट वोटर है जो सीधे तौर सेना और अर्धसैनिक बलों से जुड़े हैं. माना जा रहा है कि भाजपा ने तमाम समीकरणों को ध्यान में रखते हुए यहां पर टिकट तय किया है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 'हाथ' छोड़कर आए दोनों चेहरों को बीजेपी का टिकट, 'कमल' के साथ ही शुरू हुआ था दोनों का सियासी करियर