हमीरपुर: खेल विभाग हमीरपुर द्वारा हर वर्ष खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न स्कूलों और पंचायतों को राशि आवंटित की जाती है. लेकिन, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के (Sports Ground in Sujanpur) दो स्कूल और दो पंचायतों में पिछले तीन-चार वर्षों से जारी किए लाखों रुपए अभी तक खर्च नहीं हो पाए हैं. इन स्कूलों व पंचायतों ने विधायक के डीओ नोट के आधार पर राशि को स्वीकृत करवाया था. फिर भी आज तक राशि का एक भी पैसा खर्च नहीं हो पाया है.
खेल विभाग द्वारा ये राशि राजकीय उच्च पाठशाला चमियाण के बास्केटबॉल कोर्ट के लिए 10 लाख, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौहंच में खेल मैदान के लिए 10 लाख, ग्राम पंचायत चमियाणा में खेल स्टेडियम के लिए तीन किस्त में साढ़े 44 लाख रुपए और ग्राम पंचायत जंगलबैरी में खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपए की राशि जारी की गई है. जिसे जारी किए तीन से चार वर्ष हो गए हैं. लेकिन, आज तक इनमें कोई भी काम नहीं हो पाया है. वहीं, संबंधित स्कूलों व पंचायतों को यह राशि मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना और इंडोर स्टेडियम योजना के तहत जारी की गई है.
ये राशि पीडब्ल्यूडी टौणीदेवी के खाते में स्कूलों व पंचायतों के नाम पर जमा (Funds for sports ground in Sujanpur) पड़ी है. स्कूलों व पंचायतों ने यह राशि आज तक खर्च नहीं की है. विभाग के अधिकारियों ने जब संबंधित स्कूलों व पंचायतों का मुआयना किया, तो वहां पर अभी तक काम ही शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि संबंधित स्कूलों व पंचायतों ने खुद स्थानीय विधायक के डीओ लेटर लगाकर खेल मैदान बनाने को लेकर सहमति दी थी. पैसा जारी होने के उपरांत भी आज तक काम शुरू नहीं हो पाया, जिसे क्षेत्र के युवा भी सुविधाओं से वंचित हैं.
वहीं, जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग (Sports department Hamirpur) अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने बताया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दो स्कूलों व दो पंचायतों को जारी हुई राशि आज तक खर्च नहीं हो पाई है. संबंधित राशि को जारी हुए तीन से चार वर्ष हो गए हैं. जब संबंधित जगहों का मुआयना किया गया, तो संबंधित जगहों पर अभी तक एक भी पैसा खर्च नहीं हो पाया है. ऐसे में संबंधित स्कूल व पंचायत को जल्द से जल्द जारी राशि को मैदानों पर खर्च करने और एनओसी को जल्द कार्यालय में जमा करवाने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन