हमीरपुर: स्वतंत्रता सेनानी संघ (Freedom Fighters Association meeting ) की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया मौजूद रहे. बैठक में अग्निपथ योजना को लेकर भी बातचीत की गई. इस योजना को युवाओं के साथ खिलवाड़ करार दिया गया. इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के एजेंडों पर सरकार द्वारा कोई फैसला ना लिए जाने का भी विरोध जताया गया. सरकार की अनदेखी से खफा स्वतंत्रता सेनानियों ने अब भाजपा सरकार के खिलाफ मतदान करने का फैसला लिया है.
भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे: स्वतंत्रता सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया ने कहा कि हमारा संघ किसी पार्टी विशेष का नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी संघ की कोई मांग नहीं मानी. इस कारण सरकार के खिलाफ मतदान का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि यह सरकार स्वतंत्रता सेनानियों की अनदेखी कर रही है. जिन वीरों ने देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उनकी और उनके परिवारों की अनदेखी की जा रही है.
अग्निपथ योजना का फैसला गलत: उन्होंने कहा अग्निपथ योजना का निर्णय गलत है. इस निर्णय को सरकार को युवाओं के हित में जल्द वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के इस तरह के निर्णय समझ से परे हैं. सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि इस योजना के खिलाफ युवाओं में रोष पनपा हुआ है. यह रोष बढ़ता जाएगा और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश कुमार ने की.