हमीरपुर: जिला हमीरपुर में निकाय चुनाव होने वाले हैं. चुनाव नजदीक आते ही हमीरपुर नगर परिषद में फर्जी वोटों के सहारे जीतने के लिए नगर निकाय चुनावों के संभावित प्रत्याशी जुट गए हैं. आरोप लग रहे हैं कि हमीरपुर के कुछ वार्ड जो सालों के बाद अनारक्षित हुए हैं, उन पर कब्जा जमाने के लिए फर्जी वोटर गैंग सक्रिय हो गई है.
यह लोग भारी संख्या में हमीरपुर नगर परिषद के बाहर के लोगों को किसी अन्य स्थायी मकान मालिक का किरायेदार बनाकर उसे नगर परिषद वोटर के रूप में नामांकित करवा रहे हैं. इससे सही रूप से वार्ड में रह रहे स्थानीय निवासियों को पता नहीं चल पाता कि उनके चुनाव में कौन व्यक्ति किस तरह से जीत कर आया है. इस बार भी नगर परिषद हमीरपुद में ऐसा ही हो रहा है.
तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया ने कहा कि 14 अक्टूबर तक दावे और आक्षेप लिए गए हैं. 21 अक्टूबर को तहसील में इसकी सुनवाई की जाएगी. हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड 4, वार्ड 7 और वार्ड 8 में भारी संख्या में फर्जी वोटरों की बढ़ोतरी जारी है.
नगर परिषद मतदाता सूची में फर्जी तरीके से मकान मालिकों के प्रमाण पत्र लगाकर दूर-दराज के गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के वोट बनवाने की अर्जियां दी जा रही हैं. इन लोगों के आधार, बैंक की कॉपी या राशन कार्ड के पते अन्य जगहों के हैं और इन्हें हमीरपुर नगर परिषद का वोटर बनाया जा रहा है.