ETV Bharat / city

पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया का पलटवार- अपनी ही पार्टी के लिए काम करना अनुशासनहीनता नहीं

पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने हमीरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार के बयान पर पलटवार किया है. पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि पार्टी के लिए कार्य करना अनुशासनहीनता नहीं है. बता दें कि पिछले दिनों एक निजी होटल में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक (Dispute in Hamirpur Congress) को लेकर जिला अध्यक्ष ने सवाल उठाए थे. जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने इस बैठक में ब्लॉक अथवा जिला कांग्रेस कमेटी को विश्वास में न लिए लिए जाने की बात कही थी.

Congress Seva Dal meeting in Hamirpur
पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया
author img

By

Published : May 13, 2022, 4:14 PM IST

हमीरपुर: पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने हमीरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार के बयान पर पलटवार किया है. पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि पार्टी के लिए कार्य करना अनुशासनहीनता नहीं है. जिला अध्यक्ष के बयान के बाद पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप पठानिया ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बैठक से पूर्व जिला अध्यक्ष को खुद उन्होंने बैठक में (Dispute in Hamirpur Congress) आने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन व्यस्तता के कारण जिला अध्यक्ष ने बैठक में ना आने की बात कही थी. पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने हमीरपुर में कांग्रेस सेवा दल की बैठक (Congress Seva Dal meeting in Hamirpur) के दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.

ये है पूरा मामला: जिला मुख्यालय हमीरपुर के एक निजी होटल में कुछ दिनों पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ था. इस सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनावों और कांग्रेस के नेताओं के संभावित हमीरपुर दौरों को लेकर चर्चा हुई थी. इस सम्मेलन में विशेष रुप से पिछले विधानसभा चुनावों में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया और हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तथा हाल ही में हिमाचल कांग्रेस रिसर्च कमेटी के कन्वीनर नियुक्त किए गए सुनील शर्मा बिट्टू मौजूद रहे थे. यह दोनों नेता हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी टिकट की दौड़ में हैं. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Dispute in Hamirpur Congress) सम्मेलन के बहाने टिकटार्थियों में सियासी घमासान मच गया है.

Congress Seva Dal meeting in Hamirpur
हमीरपुर में कांग्रेस सेवा दल की बैठक

सम्मेलन को लेकर राजेंद्र जार ने ये कहा था: हमीरपुर कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हुए बड़े फेरबदल के बाद नेताओं के हमीरपुर आगमन को लेकर जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे वह जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर का अधिकार क्षेत्र है. इस पर नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर राय देने से गुरेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि निजी होटल में एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ है और (RUCKUS OVER THE CONVENTION IN HAMIRPUR CONGRESS) इस सिलसिले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पटेल की तरफ से शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन अथवा बैठक संबंधित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी या फिर जिला कांग्रेस कमेटी को विश्वास में लेकर किया जाना चाहिए. जहां पर ऐसा नहीं किया जाता है वहां पर एक तो पार्टी का बंटाधार होना निश्चित होता है और दूसरी ओर विपक्षी और मीडिया में भी इसे गुटबाजी की संज्ञा दी जाती है. उन्होंने नेताओं को इस तरह के कार्यों पर भविष्य में रोक लगाने की नसीहत भी दी है.

कुलदीप पठानिया का पलटवार: पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया से जब इस (RUCKUS OVER THE CONVENTION IN HAMIRPUR CONGRESS) विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस पार्टी के हित में ही किया गया है और कांग्रेस से जुड़े लोगों से ही इस सम्मेलन में चर्चा हुई है. इस आयोजन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे और आगामी चुनावों के दृष्टिगत चर्चा हुई है. इस दौरान भी यह स्पष्ट कहा गया था कि टिकट चाहे किसी को भी मिले जीत कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित की जाएगी. पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि पार्टी के लिए कार्य करना अनुशासनहीनता नहीं है.

उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकों का आयोजन अनुशासनहीनता की श्रेणी में नहीं आता है, ऐसा उनका मानना है. यदि पार्टी की तरफ से किसी को आगामी चुनावों के लिए टिकट दिया जाता है और उसके खिलाफ कोई कार्य करता है तो वह अनुशासनहीनता कहलाता है. अपनी पार्टी के लिए कार्य करना अनुशासनहीनता नहीं है, लेकिन जब दूसरे दल के समर्थक और कथित समाजसेवी के लिए कार्य किया जाता है तो वह अनुशासनहीनता है. पठानिया ने कहा कि कुछ लोग जो भाजपा के समर्थक हैं उनके पास पैसा आने पर अब सामाजिक कार्यकर्ता बन गए हैं. इन सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठकों को जो कांग्रेस पदाधिकारी अरेंज कर रहे हैं वह अनुशासनहीनता है.

ये भी पढ़ें: शीर्ष नेताओं के दावे हवा: हमीरपुर जिले में कांग्रेस में रार बरकरार, सम्मेलन पर मचा बवाल

ये भी पढ़ें:'समानांतर गतिविधियां नहीं चला सकते कांग्रेस के अग्रणी संगठन, ब्लॉक और जिला कमेटी को विश्वास में लेना जरूरी'

हमीरपुर: पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने हमीरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार के बयान पर पलटवार किया है. पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि पार्टी के लिए कार्य करना अनुशासनहीनता नहीं है. जिला अध्यक्ष के बयान के बाद पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप पठानिया ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बैठक से पूर्व जिला अध्यक्ष को खुद उन्होंने बैठक में (Dispute in Hamirpur Congress) आने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन व्यस्तता के कारण जिला अध्यक्ष ने बैठक में ना आने की बात कही थी. पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने हमीरपुर में कांग्रेस सेवा दल की बैठक (Congress Seva Dal meeting in Hamirpur) के दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.

ये है पूरा मामला: जिला मुख्यालय हमीरपुर के एक निजी होटल में कुछ दिनों पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ था. इस सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनावों और कांग्रेस के नेताओं के संभावित हमीरपुर दौरों को लेकर चर्चा हुई थी. इस सम्मेलन में विशेष रुप से पिछले विधानसभा चुनावों में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया और हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तथा हाल ही में हिमाचल कांग्रेस रिसर्च कमेटी के कन्वीनर नियुक्त किए गए सुनील शर्मा बिट्टू मौजूद रहे थे. यह दोनों नेता हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी टिकट की दौड़ में हैं. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Dispute in Hamirpur Congress) सम्मेलन के बहाने टिकटार्थियों में सियासी घमासान मच गया है.

Congress Seva Dal meeting in Hamirpur
हमीरपुर में कांग्रेस सेवा दल की बैठक

सम्मेलन को लेकर राजेंद्र जार ने ये कहा था: हमीरपुर कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हुए बड़े फेरबदल के बाद नेताओं के हमीरपुर आगमन को लेकर जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे वह जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर का अधिकार क्षेत्र है. इस पर नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर राय देने से गुरेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि निजी होटल में एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ है और (RUCKUS OVER THE CONVENTION IN HAMIRPUR CONGRESS) इस सिलसिले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पटेल की तरफ से शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन अथवा बैठक संबंधित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी या फिर जिला कांग्रेस कमेटी को विश्वास में लेकर किया जाना चाहिए. जहां पर ऐसा नहीं किया जाता है वहां पर एक तो पार्टी का बंटाधार होना निश्चित होता है और दूसरी ओर विपक्षी और मीडिया में भी इसे गुटबाजी की संज्ञा दी जाती है. उन्होंने नेताओं को इस तरह के कार्यों पर भविष्य में रोक लगाने की नसीहत भी दी है.

कुलदीप पठानिया का पलटवार: पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया से जब इस (RUCKUS OVER THE CONVENTION IN HAMIRPUR CONGRESS) विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस पार्टी के हित में ही किया गया है और कांग्रेस से जुड़े लोगों से ही इस सम्मेलन में चर्चा हुई है. इस आयोजन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे और आगामी चुनावों के दृष्टिगत चर्चा हुई है. इस दौरान भी यह स्पष्ट कहा गया था कि टिकट चाहे किसी को भी मिले जीत कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित की जाएगी. पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि पार्टी के लिए कार्य करना अनुशासनहीनता नहीं है.

उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकों का आयोजन अनुशासनहीनता की श्रेणी में नहीं आता है, ऐसा उनका मानना है. यदि पार्टी की तरफ से किसी को आगामी चुनावों के लिए टिकट दिया जाता है और उसके खिलाफ कोई कार्य करता है तो वह अनुशासनहीनता कहलाता है. अपनी पार्टी के लिए कार्य करना अनुशासनहीनता नहीं है, लेकिन जब दूसरे दल के समर्थक और कथित समाजसेवी के लिए कार्य किया जाता है तो वह अनुशासनहीनता है. पठानिया ने कहा कि कुछ लोग जो भाजपा के समर्थक हैं उनके पास पैसा आने पर अब सामाजिक कार्यकर्ता बन गए हैं. इन सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठकों को जो कांग्रेस पदाधिकारी अरेंज कर रहे हैं वह अनुशासनहीनता है.

ये भी पढ़ें: शीर्ष नेताओं के दावे हवा: हमीरपुर जिले में कांग्रेस में रार बरकरार, सम्मेलन पर मचा बवाल

ये भी पढ़ें:'समानांतर गतिविधियां नहीं चला सकते कांग्रेस के अग्रणी संगठन, ब्लॉक और जिला कमेटी को विश्वास में लेना जरूरी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.