ETV Bharat / city

सुजानपुर में चुनावी मोड में दिखे पूर्व CM, बोले- बीजेपी में नशा नहीं विकास मिलेगा - by election in himachal pradesh

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा वर्ग खेल की तरफ अपना रुझान बढ़ाएं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दल युवाओं को नशे में झोंकते जा रहे हैं. भाजपा में नशा नहीं मिलेगा. लेकिन हम विकास जरूर करवाएंगे.

former-cm-prem-kumar-dhumal-visit-in-sujanpur-assembly-constituency
फोटो.
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:27 PM IST

हमीरपुर: विधानसभा चुनाव बेशक अभी दूर है. लेकिन सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की सक्रियता चरम पर है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल हर पंचायत में पहुंचकर लोगों का समर्थन सुनिश्चित कर रहे हैं. भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से लोगों से वोट की अपील भी की जा रही है.

रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के थाना पंचायत के म्हलड़ू गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और यहां पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही वोट की अपील करते हुए भी नजर आए. आपको बता दें कि बूथ पर 156 वोट हैं और पूर्व मुख्यमंत्री यह बोलते नजर आए कि क्या पक्का 156 वोट ही भाजपा को मिलेंगे. स्थानीय भाषा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार क्या आप पक्का वादा कर रहे हैं.

वीडियो.

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि युवा वर्ग खेल की तरफ अपना रुझान बढ़ाएं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दल युवाओं को नशे में झोंकते जा रहे हैं. भाजपा में नशा नहीं मिलेगा. लेकिन हम विकास जरूर करवाएंगे. पार्टी में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मान सम्मान तो पार्टी में पूरा मिलेगा. लेकिन दूसरे दलों की तरह नशा यहां पर नहीं होगा, कुछ नेताओं ने युवाओं को नशेड़ी बना दिया है.

गौरतलब है कि पंचायत में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कईं लोग भाजपा में शामिल हुए हैं. हर दिन स्तर के कार्यक्रम सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में आयोजित हो रहे हैं और यहां पर भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में ही नजर आ रही है. हालांकि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौन होगा इस पर संशय बना हुआ है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री धूमल हर पंचायत हर गांव में वोटर की नब्ज टटोलने के लिए पहुंच रहे हैं.

पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों से वोट का वादा तक लिया जा रहा है. मनोज कुमार ओमप्रकाश विनय कुमार सुनील कुमार गुरमीत सिंह अनिल कुमार ओमप्रकाश पूनम देवी सुषमा देवी मीना कुमारी अतुल कुमार प्रवीण कुमार कविता देवी सेवानिवृत्त अधिकारियों में चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में बतौर ओएसडी तैनात स्टेट लाइजनिंग ऑफिसर प्रोफेसर विक्रम राणा और अकाउंट ऑफिसर प्रताप राणा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत पर पीवी सिंधु को अनुराग ठाकुर ने दी बधाई, बोले: भारत को आप पर गर्व है

हमीरपुर: विधानसभा चुनाव बेशक अभी दूर है. लेकिन सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की सक्रियता चरम पर है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल हर पंचायत में पहुंचकर लोगों का समर्थन सुनिश्चित कर रहे हैं. भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से लोगों से वोट की अपील भी की जा रही है.

रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के थाना पंचायत के म्हलड़ू गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और यहां पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही वोट की अपील करते हुए भी नजर आए. आपको बता दें कि बूथ पर 156 वोट हैं और पूर्व मुख्यमंत्री यह बोलते नजर आए कि क्या पक्का 156 वोट ही भाजपा को मिलेंगे. स्थानीय भाषा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार क्या आप पक्का वादा कर रहे हैं.

वीडियो.

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि युवा वर्ग खेल की तरफ अपना रुझान बढ़ाएं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दल युवाओं को नशे में झोंकते जा रहे हैं. भाजपा में नशा नहीं मिलेगा. लेकिन हम विकास जरूर करवाएंगे. पार्टी में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मान सम्मान तो पार्टी में पूरा मिलेगा. लेकिन दूसरे दलों की तरह नशा यहां पर नहीं होगा, कुछ नेताओं ने युवाओं को नशेड़ी बना दिया है.

गौरतलब है कि पंचायत में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कईं लोग भाजपा में शामिल हुए हैं. हर दिन स्तर के कार्यक्रम सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में आयोजित हो रहे हैं और यहां पर भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में ही नजर आ रही है. हालांकि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौन होगा इस पर संशय बना हुआ है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री धूमल हर पंचायत हर गांव में वोटर की नब्ज टटोलने के लिए पहुंच रहे हैं.

पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों से वोट का वादा तक लिया जा रहा है. मनोज कुमार ओमप्रकाश विनय कुमार सुनील कुमार गुरमीत सिंह अनिल कुमार ओमप्रकाश पूनम देवी सुषमा देवी मीना कुमारी अतुल कुमार प्रवीण कुमार कविता देवी सेवानिवृत्त अधिकारियों में चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में बतौर ओएसडी तैनात स्टेट लाइजनिंग ऑफिसर प्रोफेसर विक्रम राणा और अकाउंट ऑफिसर प्रताप राणा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत पर पीवी सिंधु को अनुराग ठाकुर ने दी बधाई, बोले: भारत को आप पर गर्व है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.