हमीरपुर: स्वर्णिम हिमाचल के अवसर पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर रंगढ़ में गुरुवार को आयुष विभाग ने आरोग्य मेले का आयोजन किया. आरोग्य आयुर्वेदिक मेले का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दीप प्रज्वलन कर किया. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्वर्णिम हिमाचल 50 वर्ष पूरे होने के मना रहा और भारत 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव भी.
संयोगवश दोनों कार्यक्रम एक साथ हो रहे, जिसके चलते यह आरोग्य मेला ग्रामीण स्तर पर लोगों की सुविधा के लिए लगाया गया. 'योग भगाए रोग, करो योग रहो निरोग' यह इसलिए कहा गया है कि अगर आप अपने शरीर को 30 मिनट प्रतिदिन योग पर देंगे तो आपको कम बीमारियां होंगी और आप स्वस्थ रहेंगे.
सुजानपुर पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. जिला आयुर्वेद अधिकारी सरिता राणा ने बताया कि स्वर्णिम हिमाचल के अवसर पर प्रदेश भर में ग्रामीण स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आरोग्य मेले का आयोजन किया गया. मेलों के साथ-साथ आयुष विभाग प्रदर्शनी लगाकर लोगों को आयुर्वेद एवं योग को लेकर जानकारी उपलब्ध करा रहा है. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का जिला आयुर्वेद अधिकारी, आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर इंचार्ज डॉ पुनीत के साथ पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया.
ये भी पढ़ें :कोरोना व प्लास्टिक ने प्रभावित किया हस्तशिल्प कारोबार, 20 हजार कारीगर हुए बेरोजगार