हमीरपुर: शराब कांड मामले में भोरंज उपमंडल में आबकारी विभाग ने वीरवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां पर आबकारी विभाग ने शराब के 5 ठेके आबकारी विभाग (five Wine Shops sealed in bhoranj) ने गुरुवार को सील कर दिए हैं. आबकारी विभाग के साथ ही स्थानीय पुलिस भी इस तमाम कार्रवाई में शामिल रही है. बताया जा रहा है कि मामला नकली शराब से जुड़ा हुआ है. भोरंज में आबकारी विभाग की टीम ने भोरंज में शराब के 5 ठेके व एक दुकान सील की है.
यह शराब के ठेके उसी व्यक्ति के बताए जा रहे हैं जिस व्यक्ति के पास पिछले दिनों आबकारी विभाग ने नकली शराब पकड़ी थी. हलांकि इस बात की विभाग द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. प्रथमिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोरंज क्षेत्र के विभिन्न कसवों के 5 ठेके सील बंद कर दिए गए हैं. जिसमें आबकारी विभाग ने सभी ठेकों के रिकार्ड को खंगाला है व शराब के ठेके के स्टॉक को भी चेक किया है व रिकार्ड को लेकर ठेके सील कर दिए हैं. आबकारी विभाग (Excise Department Hamirpur) की देर शाम हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
आपको बता दें कि जहरीली शराब पीने से पिछले दिनों मंडी में कुछ लोगों की मौत ही गई थी. इसके बाद भोरंज क्षेत्र में भी नकली शराब पकड़ी गई थी. इस कार्रवाई पर पूरा खुलासा तो आबकारी विभाग द्वारा ही किया जाएगा, लेकिन भोरंज में शराब को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गया है. हालांकि इस मामले में अभी तक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के साथ ही स्थानीय पुलिस भी इस कार्रवाई में शामिल रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में नदी के बहाव में बदलाव से सेहत पर पड़ रहा है फर्क, बाढ़ से लेकर फैक्ट्रियां और हाइड्रो प्रोजेक्ट हैं वजह