ETV Bharat / city

हमीरपुर में पांच लोगों ने दी कोरोना को मात, जिला में अब तक कुल 247 हुए ठीक

हमीरपुर में बुधवार को पांच और लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है. एनआईटी परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन इन लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनके साथ ही जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 247 तक पहुंच गई है.

five persons recovered from coronavirus in hamirpur
five persons recovered from coronavirus in hamirpur
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 5:07 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के लिए राहत की खबर है. हमीरपुर में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है. बुधवार सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिला में पांच और लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है.

एनआईटी परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन इन लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनके साथ ही जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 247 तक पहुंच गई है. इस प्रकार बुधवार दोपहर तक जिला में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 26 रह गई.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर बहुत ही अच्छी है. जिला के कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की टीमें लगातार समर्पणभाव से कार्य कर रही हैं.

इसी के परिणामस्वरूप जिला में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले काफी कम रह गए हैं. स्वस्थ हो रहे लोगों को शुभकामनाएं देते हुए डीसी हमीरपुर ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरुक करें, ताकि जिला हमीरपुर कोरोनामुक्त हो सके.

वहीं, सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार सुबह स्वस्थ हुए लोगों में भोरंज के दलालड़ गांव की 24 वर्षीय महिला, इसी गांव के 28 वर्षीय व्यक्ति, तहसील टौणी देवी के गांव भेरड़ा के 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, भोरंज के गांव बैरी ब्राहमना की 65 वर्षीय महिला और इसी गांव की 40 वर्षीय महिला शामिल है.

ये भी पढ़ें- 108 कर्मियों को नौकरी से निकालने पर भड़की कांग्रेस, कंपनी पर कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सियासी घमासान पर विक्रमादित्य ने जताई चिंता, 'नहीं दोहराई जानी चाहिए मध्य प्रदेश की कहानी'

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के लिए राहत की खबर है. हमीरपुर में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है. बुधवार सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिला में पांच और लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है.

एनआईटी परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन इन लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनके साथ ही जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 247 तक पहुंच गई है. इस प्रकार बुधवार दोपहर तक जिला में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 26 रह गई.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर बहुत ही अच्छी है. जिला के कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की टीमें लगातार समर्पणभाव से कार्य कर रही हैं.

इसी के परिणामस्वरूप जिला में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले काफी कम रह गए हैं. स्वस्थ हो रहे लोगों को शुभकामनाएं देते हुए डीसी हमीरपुर ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरुक करें, ताकि जिला हमीरपुर कोरोनामुक्त हो सके.

वहीं, सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार सुबह स्वस्थ हुए लोगों में भोरंज के दलालड़ गांव की 24 वर्षीय महिला, इसी गांव के 28 वर्षीय व्यक्ति, तहसील टौणी देवी के गांव भेरड़ा के 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, भोरंज के गांव बैरी ब्राहमना की 65 वर्षीय महिला और इसी गांव की 40 वर्षीय महिला शामिल है.

ये भी पढ़ें- 108 कर्मियों को नौकरी से निकालने पर भड़की कांग्रेस, कंपनी पर कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सियासी घमासान पर विक्रमादित्य ने जताई चिंता, 'नहीं दोहराई जानी चाहिए मध्य प्रदेश की कहानी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.