हमीरपुर: हमीरपुर बाजार में टाउन हॉल के सामने आग लगने से लाखों का नुकसान (Fire broke out in hamirpur market ) हो गया है. दोपहर 3:30 बजे के करीब आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड हमीरपुर को मिली. शाम 5:00 बजे तक यहां दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के लिए डटी रही. देर शाम आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.
मौके पर दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. अचानक आग लगने से मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. दमकल विभाग के साथ सदर थाना हमीरपुर से पुलिस टीम भी मौके राहत और बचाव कार्य में जुटी रही. आग लगने के कारण जूते की दो दुकानें, एक बेकरी और झुग्गी भी जलकर राख हो गई है. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले आग स्थानीय निवासी बाबूराम की बेकरी में लगी.
बताया जा रहा है कि यह बिक्री 2 साल से बंद थी. इसके बाद आग ने राजेंद्र सिंह सुभाष चंद जूतों की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग हमीरपुर (fire brigade hamirpur) के अनुसार ₹200000 का नुकसान इस आगजनी से हुआ है, जबकि 1000000 से अधिक की संपत्ति को आग से बचा लिया गया है. अग्निशमन अधिकारी हमीरपुर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि 3:20 पर आग लगने की सूचना दमकल विभाग हमीरपुर को मिली थी और 5 मिनट के भीतर ही टीम मौके पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे के बाद अचानक यहां पर धुआं उठता हुआ दिखा. आग की चपेट में आन से जूते की दो दुकानें, एक बेकरी और झुग्गी भी जलकर राख हो गई है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की टीम से आग्रह रहेगा कि आगजनी की इस तरह की घटनाओं (fire cases in himachal ) से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: ननखड़ी के लटेरी गांव में दो मंजिला मकान में लगी आग