बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के साथ के लगभग हर क्षेत्र में बुधवार देर रात से भारी बारिश हुई है. बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है. वहीं, बारिश से जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
बता दें कि बारिश न होने के कारण गेहूं की फसल को पीला रतुआ रोग लगने की संभावना बढ़ गई थी लेकिन बारिश होने के कारण फसल पर इस रोग लगने का खतरा भी टल गया है. इसके साथ ही जिला में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए बारिश राहत बनकर बरसी है.
किसानों का कहना है कि लंबे समय बाद हुए बारिश किसानों के लिए खुशहाली लेकर आई है. उन्होंने कहा कि यह बारिश सभी फसलों के लिए लाभकारी है. इसके साथ पानी की समस्या का भी समाधान हुआ है.
ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुचाएं: सीएम'