हमीरपुर: जिला के कॉलेज ऑफ हॉल्टिकल्चर एण्ड फॉरेस्ट्री नेरी संस्थान में पढ़ाई कर रही शिमला निवासी एक छात्रा की फेसबुक आईडी हैक करके अश्लील फोटो पोस्ट करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज ऑफ हॉल्टिकल्चर एण्ड फॉरेस्ट्री नेरी में पढ़ाई कर रही शिमला की रहने वाली छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ दिनों से कोई अंजान व्यक्ति उसके रिश्तेदारों के फेसबुक अकाउंट में उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसकी अश्लील फोटो उसके रिश्तेदारों के अकाउंट में भेज रहा है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कॉलेज ऑफ हॉल्टिकल्चर एण्ड फॉरेस्ट्री नेरी संस्थान में पढ़ाई कर रही छात्रा ने उसकी फेसबुक आईडी हैक करके अश्लील फोटो पोस्ट करने का मामला महिला पुलिस थाना में दर्ज कराया है. ऐसे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.