हमीरपुर: सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर में पूर्व सैनिकों के (Ex servicemen in Himachal) कोटे से विभिन्न विभागों में तकनीकी कर्मचारियों और अधिकारियों के पदों पर भर्ती शुरू हो गई है. सैनिक कल्याण विभाग निदेशालय के रोजगार सेल में 17 से 27 जनवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी. कोरोना महामारी के कारण इस बार साक्षात्कार के बजाय दस्तावेज मूल्यांकन के जरिए ही खाली पदों पर पूर्व सैनिकों को नौकरी का मौका दिया जा रहा है.
सैनिक कल्याण विभाग (Sainik Kalyan Nideshalaya Hamirpur) इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन, जेई (ऑटो मोबाइल), मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर, वायरलेस ऑपरेटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक रेफ्रिजरेटर और एसी, मोटर मैकेनिक, लाइनमैन, प्लंबर, कारपेंटर, पेंटर, ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रीशियन, इलेट्रकॅनिक मैकेनिक, ट्रेड्समैन फिटर, पंप ऑपरेटर,इंस्ट्रूमेंट इंजीनियर, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, रेडियो ऑपरेटर, बी कॉम, एम कॉम, बीएससी और एमएसी के पदों को भरने के लिए फिलहाल प्रक्रिया में जुटा है.
जिलेवार तरीके से पात्र अभ्यर्थियों को दस्तावेज मूल्यांकन करवाने के लिए बुलाया जा रहा है. सैनिक कल्याण विभाग (Sainik Welfare Department Himachal) के निदेशक ब्रि.(रि) एमएस शर्मा ने कहा कि विभिन्न पदों को भरने के लिए दस्तावेज पूर्व सैनिकों (Jobs for Ex servicemen in Himachal) से लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले टेक्निकल ट्रेड के खाली पदों को भरने के दस्तावेज मूल्यांकन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसके बाद पीजीटी, कॉमर्स और दैनिक दिहाड़ीदार के पदों को भरने के लिए ही दस्तावेज मूल्यांकन होगा. अगले महीने पुलिस के रिक्त पदों को भरने के लिए दस्तावेज मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. मार्च महीने में अन्य पदों को भरने के लिए वॉक इन इंटरव्यू भी आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि 1500 से 2000 तक रिक्त पदों पर विभिन्न विभागों में नौकरी सैनिकों को दी जाएगी. आगामी 6 से 8 महीने में रिक्त पदों को भरा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Ambulance Service in Himachal: एंबुलेंस कर्मियों के पक्ष में उतरे नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये चेतावनी