ETV Bharat / city

जनता के आशीर्वाद से लड़ूंगा 2022 का चुनाव, रण भी तैयार योद्धा भी तैयार: अनिल धीमान - हिमाचल चुनाव न्यूज

पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान ने कहा कि भोरंज की जनता और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद व आह्वान पर वे साल 2022 चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी के हित को देखते हुए 2017 में चुनाव लड़ने संबंधी फैसला टालना पड़ा था, लेकिन डॉ. अनिल धीमान ने सीधा इशारा करते हुए कहा कि अब समीकरण कुछ और हैं.

Ex MLA anil dhiman
Ex MLA anil dhiman
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:15 PM IST

भोरंज/हमीरपुरः पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान ने चुप्पी तोड़ते हुए साल 2022 विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने का सीधा ऐलान कर दिया है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डॉ. धीमान ने कहा कि भोरंज की जनता और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद व आह्वान पर वे साल 2022 चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. इससे पहले साल 2017 में कोई चुनाव न लड़ने के पीछे पारिवारिक व राजनीतिक समीकरण अलग थे.

डॉ. अनिल धीमान ने कहा कि स्वर्गीय ईश्वर दास धीमान ने 30 सालों के कार्यकाल में उनकी राजनीतिक विरासत को संजोए रखना भी उनके लिए किसी चुनौती से कम न था. दूसरा जिला में मुख्यमंत्री पद का दावेदार होने के कारण भी उन्हें फैसला टालना पड़ा था.

वीडियो.

'अब समीकरण कुछ और हैं'

पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी के हित को देखते हुए 2017 में चुनाव लड़ने संबंधी फैसला टालना पड़ा था, लेकिन डॉ. अनिल धीमान ने सीधा इशारा करते हुए कहा कि अब समीकरण कुछ और हैं. जहां सत्ता बदली है वहीं, सियासत भी बदली और पहले जैसे चुनौतियां उनके सामने नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए रण भी तैयार है और योद्धा भी तैयार है. वे भोरंज की जनता के आशीर्वाद से 2022 का चुनाव लड़ेंगे.

भोरंज की जनता के आशीर्वाद से लिया जाएगा फैसला

वहीं, अगर पार्टी से टिकट नहीं मिली तो क्या करेंगे के सवाल का जवाब देते हुए अनिल धीमान ने कहा कि साल 2022 में क्या राजनीतिक समीकरण होंगे. उन्हीं के आधार पर उसमें कोई भी फैसला भोरंज की जनता के आशीर्वाद से लिया जाएगा और जो फैसला भोरंज की जनता के आशीर्वाद और वरिष्ठ कार्यकर्ता कहेंगे, वे उन्हें मान्य होगा.

संघर्ष समिति भी डॉ. अनिल धीमान के साथ

साल 2017 में परिवारवाद और क्षेत्रवाद का नारा लगाने वाली भोरंज संघर्ष समिति भी इस दौरान डॉ. अनिल धीमान के साथ व एकजुट दिखें. संघर्ष समिति के बैनर तले चुनाव लड़ने वाले पवन कुमार भी अब डॉक्टर अनिल धीमान के पक्ष में दिखे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमण रोकने पर भी फैसला संभव

ये भी पढ़ें- कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

भोरंज/हमीरपुरः पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान ने चुप्पी तोड़ते हुए साल 2022 विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने का सीधा ऐलान कर दिया है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डॉ. धीमान ने कहा कि भोरंज की जनता और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद व आह्वान पर वे साल 2022 चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. इससे पहले साल 2017 में कोई चुनाव न लड़ने के पीछे पारिवारिक व राजनीतिक समीकरण अलग थे.

डॉ. अनिल धीमान ने कहा कि स्वर्गीय ईश्वर दास धीमान ने 30 सालों के कार्यकाल में उनकी राजनीतिक विरासत को संजोए रखना भी उनके लिए किसी चुनौती से कम न था. दूसरा जिला में मुख्यमंत्री पद का दावेदार होने के कारण भी उन्हें फैसला टालना पड़ा था.

वीडियो.

'अब समीकरण कुछ और हैं'

पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी के हित को देखते हुए 2017 में चुनाव लड़ने संबंधी फैसला टालना पड़ा था, लेकिन डॉ. अनिल धीमान ने सीधा इशारा करते हुए कहा कि अब समीकरण कुछ और हैं. जहां सत्ता बदली है वहीं, सियासत भी बदली और पहले जैसे चुनौतियां उनके सामने नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए रण भी तैयार है और योद्धा भी तैयार है. वे भोरंज की जनता के आशीर्वाद से 2022 का चुनाव लड़ेंगे.

भोरंज की जनता के आशीर्वाद से लिया जाएगा फैसला

वहीं, अगर पार्टी से टिकट नहीं मिली तो क्या करेंगे के सवाल का जवाब देते हुए अनिल धीमान ने कहा कि साल 2022 में क्या राजनीतिक समीकरण होंगे. उन्हीं के आधार पर उसमें कोई भी फैसला भोरंज की जनता के आशीर्वाद से लिया जाएगा और जो फैसला भोरंज की जनता के आशीर्वाद और वरिष्ठ कार्यकर्ता कहेंगे, वे उन्हें मान्य होगा.

संघर्ष समिति भी डॉ. अनिल धीमान के साथ

साल 2017 में परिवारवाद और क्षेत्रवाद का नारा लगाने वाली भोरंज संघर्ष समिति भी इस दौरान डॉ. अनिल धीमान के साथ व एकजुट दिखें. संघर्ष समिति के बैनर तले चुनाव लड़ने वाले पवन कुमार भी अब डॉक्टर अनिल धीमान के पक्ष में दिखे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमण रोकने पर भी फैसला संभव

ये भी पढ़ें- कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.