ETV Bharat / city

हमीरपुर: 18 जिला परिषद वार्ड के चुनाव परिणाम घोषित - धलोट से मोहिंद्र सिंह ने जीत दर्ज की

हमीरपुर के 18 जिला परिषद वार्डों के चुनावी नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. बगेहड़ा से रणजीत सिंह राणा, करोट से सुमना देवी, दरोगण पति कोट से बबली और धलोट से मोहिंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 11:57 AM IST

हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर के 18 वार्ड के चुनावी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. शनिवार सुबह जिला परिषद के 18 वार्ड के प्रत्याशियों के मतों की गिनती पूरी होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत देव श्वेता बनिक ने चुनाव परिणाम की घोषण कर दी है.

जिला परिषद हमीरपुर के निर्वाचित सदस्यों की सूची

वार्ड नंबरक्षेत्रनिर्वाचित सदस्य
1बगेहड़ा रणजीत सिंह राणा
2करोट सुमना देवी
3दरोगण पति कोटबबली
4 धलोट मोहिंद्र सिंह
5 जंगलरोपानरेश कुमार दर्जी
6अणु आशा देवी
7धीरड़ पवन कुमार
8 जाहू राजकुमारी
9खरवाड़ रमन वर्मा
10भोरंज मनु बाला
11करेर राजेश कुमार
12बिझड़ीमीना कुमारी
13बड़सर बीना देवी
14दांदड़ू संजीव कुमार
15लहड़ा संजीव कुमार
16 मालग संजय कुमार
17बेला इंदु बाला
18नौहंगी आशीष कुमार


आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में कुल छह पंचायत समितियों के 125 वार्ड हैं, जबकि जिला परिषद के कुल 18 वार्ड हैं.

ये भी पढ़ें: ठाकुर कौल सिंह की बेटी ने जीता जिला परिषद का चुनाव, चौथी बार हासिल की जीत

हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर के 18 वार्ड के चुनावी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. शनिवार सुबह जिला परिषद के 18 वार्ड के प्रत्याशियों के मतों की गिनती पूरी होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत देव श्वेता बनिक ने चुनाव परिणाम की घोषण कर दी है.

जिला परिषद हमीरपुर के निर्वाचित सदस्यों की सूची

वार्ड नंबरक्षेत्रनिर्वाचित सदस्य
1बगेहड़ा रणजीत सिंह राणा
2करोट सुमना देवी
3दरोगण पति कोटबबली
4 धलोट मोहिंद्र सिंह
5 जंगलरोपानरेश कुमार दर्जी
6अणु आशा देवी
7धीरड़ पवन कुमार
8 जाहू राजकुमारी
9खरवाड़ रमन वर्मा
10भोरंज मनु बाला
11करेर राजेश कुमार
12बिझड़ीमीना कुमारी
13बड़सर बीना देवी
14दांदड़ू संजीव कुमार
15लहड़ा संजीव कुमार
16 मालग संजय कुमार
17बेला इंदु बाला
18नौहंगी आशीष कुमार


आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में कुल छह पंचायत समितियों के 125 वार्ड हैं, जबकि जिला परिषद के कुल 18 वार्ड हैं.

ये भी पढ़ें: ठाकुर कौल सिंह की बेटी ने जीता जिला परिषद का चुनाव, चौथी बार हासिल की जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.