हमीरपुर: धूमल हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे तो ठीक नहीं तो उनके कहने से भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटूंगा. चाहे भाजपा ही क्यों न छोड़नी पड़े. भाजपा समर्थित जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने यह बयान देकर चुनावी साल में सियासी गर्माहट को बढ़ा दिया है. हमीरपुर में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर नरेश कुमार दर्जी ने यह बयान देकर सियासी हलकों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है. दर्जी ने कहा कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे तो ठीक वरना वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. यदि धूमल भी उन्हें चुनाव लड़ने से मना करेंगे तब भी पीछे नहीं हटेंगे. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक हमीरपुर में 6 और 7 जून को प्रस्तावित है. ऐसे में दर्जी ने टिकट की मांग को दोहरा कर फिर सियासी हलचल पैदा कर दी है.
नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि वह आजाद भी चुनाव लड़ेंगे (Naresh Kumar Darji claims to contest elections) तब भी वह भाजपा के ही रहेंगे. जिन लोगों के मन में यह शंका है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे वह शंका को दूर कर लें. वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. इस बार वह किसी हाईकमान की सुनने वाले नहीं हैं. खनन माफिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को घेरा है. लगातार सवाल उठाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है. अब एक बार वह अधिकारियों से मिलेंगे और उसके बाद धरना प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे. हमीरपुर के लोगों के साथ मिलकर वह सड़कों पर उतरेंगे. खनन माफिया से जुड़े लोग समाजसेवी बनकर लोगों में पैसा बांट रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया (Naresh Kumar Darji) कि पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी महज आम लोगों और वाहन चालकों के चालान तक ही सीमित रह गए हैं, जबकि खनन माफिया के खिलाफ शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. दर्जी ने कहा कि आगामी दिनों वह जिलाभर की पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. इस दौरान अधिरकारी भी पंचायतों में जाएंगे और लोगों की समस्याओं का घर द्वार निपटारा किया जाएगा.