ETV Bharat / city

25 साल की डॉक्टर शिवानी का जज्बा, 45 कोरोना संक्रमित मरीजों को किया स्वस्थ

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 5:41 PM IST

जिला हमीरपुर में कोरोना पीड़ितों का इलाज करने वाली 25 साल की डॉक्टर शिवानी ने दुनिया के सामने चिकित्सक सेवा भाव का परिचय दिया है. हाल ही में डॉक्टर शिवानी ने अपनी पढ़ाई पूरी की है और अपनी इच्छा से पहली नियुक्ति कोविड-19 केयर सेंटर में करवाई. डॉ. शिवानी अभी तक 45 कोरोना के मरीजों को ठीक कर चुकी हैं.

डॉक्टर शिवानी शर्मा
डॉक्टर शिवानी शर्मा.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में 25 साल की उम्र में डॉक्टर बनीं शिवानी ने मिसाल कायम की है. कोरोना संकटकाल में अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए डॉक्टर शिवानी ने पहली नियुक्ति में ही कोविड-19 केयर सेंटर में अपनी इच्छा से ड्यूटी दी.

डॉ. शिवानी शर्मा ने अभी तक चार दर्जन कोरोना मरीजों का इलाज कर लिया है. शिवानी ने अपनी काबिलियत के दम पर दुनिया को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है. डॉ. शिवानी शर्मा हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच की रहने वाली हैं.

डॉक्टर शिवानी शर्मा
डॉक्टर शिवानी शर्मा.

एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद 27 अप्रैल 2020 को डॉ. शिवानी शर्मा की पहली नियुक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी जिला कांगड़ा में हुई. पीएचसी पंचरुखी चिकित्सा खंड गोपालपुर के अंतर्गत आता है. इसी चिकित्सा खंड में कोविड-19 केयर सेंटर डाढ़ है.

जहां पर जिला कांगड़ा के कोरोना संक्रमितों को रखा गया है. डॉ. शिवानी शर्मा ने 6 जुलाई 2020 से 12 जुलाई 2020 तक कोविड-19 केयर सेंटर डाढ़ में ड्यूटी दी. इस दौरान इस सेंटर में 45 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया गया.

वर्तमान में इस सेंटर में महज 28 कोरोना मरीज रह गए हैं, जबकि शेष मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. डॉ. शिवानी के पिता धमेंद्र शर्मा नगर परिषद हमीरपुर के वाइस चेयरमैन के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. डॉ. शिवानी की माता मंजू लता गृहिणी हैं. उनका भाई बीटेक कर चुका है. पिता धमेंद्र शर्मा और माता मंजू लता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. पिता ने बताया कि रविवार को सात दिन की ड्यूटी खत्म होने के बाद बेटी अब अगले 14 दिन तक संस्थागत क्वारंटाइन में रहेंगी.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में 25 साल की उम्र में डॉक्टर बनीं शिवानी ने मिसाल कायम की है. कोरोना संकटकाल में अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए डॉक्टर शिवानी ने पहली नियुक्ति में ही कोविड-19 केयर सेंटर में अपनी इच्छा से ड्यूटी दी.

डॉ. शिवानी शर्मा ने अभी तक चार दर्जन कोरोना मरीजों का इलाज कर लिया है. शिवानी ने अपनी काबिलियत के दम पर दुनिया को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है. डॉ. शिवानी शर्मा हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच की रहने वाली हैं.

डॉक्टर शिवानी शर्मा
डॉक्टर शिवानी शर्मा.

एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद 27 अप्रैल 2020 को डॉ. शिवानी शर्मा की पहली नियुक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी जिला कांगड़ा में हुई. पीएचसी पंचरुखी चिकित्सा खंड गोपालपुर के अंतर्गत आता है. इसी चिकित्सा खंड में कोविड-19 केयर सेंटर डाढ़ है.

जहां पर जिला कांगड़ा के कोरोना संक्रमितों को रखा गया है. डॉ. शिवानी शर्मा ने 6 जुलाई 2020 से 12 जुलाई 2020 तक कोविड-19 केयर सेंटर डाढ़ में ड्यूटी दी. इस दौरान इस सेंटर में 45 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया गया.

वर्तमान में इस सेंटर में महज 28 कोरोना मरीज रह गए हैं, जबकि शेष मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. डॉ. शिवानी के पिता धमेंद्र शर्मा नगर परिषद हमीरपुर के वाइस चेयरमैन के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. डॉ. शिवानी की माता मंजू लता गृहिणी हैं. उनका भाई बीटेक कर चुका है. पिता धमेंद्र शर्मा और माता मंजू लता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. पिता ने बताया कि रविवार को सात दिन की ड्यूटी खत्म होने के बाद बेटी अब अगले 14 दिन तक संस्थागत क्वारंटाइन में रहेंगी.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.