हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक के (Doctors strike in Hamirpur) कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वीरवार को तो मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की कई ओपीडी में डॉक्टर 12:30 बजे के बाद बैठे. जिस वजह से मरीजों की दिक्कतें यहां पर दोगुनी बढ़ गई है. गौरतलब है कि 9:30 से 11:30 तक जिला घर में डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं. हालांकि सरकार की तरफ से शुक्रवार को डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया है, लेकिन हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ईटीवी भारत की टीम ने वीरवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में (Medical College Hamirpur) विभिन्न ओपीडी में जाकर मरीजों से बातचीत की. इस दौरान मरीज और उनके तीमारदारों का स्पष्ट कहना था कि वह 9:00 बजे से ओपीडी के बाहर बैठे हैं, लेकिन 12:30 बजे तक भी डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे हैं. जिस वजह से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं. हालात ऐसे हैं कि अब भीड़ इतनी ज्यादा है कि आज शायद ओपीडी में चेकअप के लिए नंबर पड़ेगा या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है. कई मरीजों का ऐसा कहना है कि कुछ लोगों को बैक डोर एंट्री दी जा रही है. जिनकी जान पहचान है उनका चेकअप किया जा रहा है और जो लोग लाइनों में खड़े हैं उनको कोई पूछ नहीं रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिकित्सकों की हड़ताल के आगे झुकी सरकार! वार्ता के लिए बुलाया