हमीरपुरः प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान की जिला में प्रगति की समीक्षा के लिए उपायुक्त हरिकेश मीणा ने डिडवीं टिक्कर के निकटवर्ती सकारला गांव के एक प्रगतिशील किसान मुनीष कुमार के फार्म का दौरा किया.
उपायुक्त हरिकेश मीणा कृषि विभाग आत्मा परियोजना और कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के साथ गांव में पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त ने प्रगतिशील किसान मुनीष कुमार से योजना के कार्यान्वयन के बारे में पूरी जानकारी ली.
उपायुक्त ने डॉ. सुभाष पालेकर विधि से प्राकृतिक खेती के लिए तैयार किए जाने वाले बीजामृत व अन्य सामग्रियों का अवलोकन भी किया. इसके अलावा उपायुक्त ने मुनीष कुमार और अधिकारियों को जिला के ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने की अपील की.
उपायुक्त ने कहा कि डॉ. सुभाष पालेकर विधि से प्राकृतिक खेती को अपनाकर जिला के किसान न केवल शून्य लागत में खेती कर सकते हैं, बल्कि फल-सब्जियों व अन्य फसलों को जहरीले रासायनिक कीटनाशकों से मुक्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में प्राकृतिक खेती सबसे बड़ी भूमिका अदा कर सकती है.
उपायुक्त ने अधिकारियों को प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों के बेहतर विपणन के लिए आवश्यक प्रबंध करने और किसानों को संगठित करने के निर्देश भी दिए. इस अवसर पर उपायुक्त के साथ कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जीत ङ्क्षसह ठाकुर, आत्मा परियोजना के निदेशक डॉ. नीति चौहान, कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. चमन लाल चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः मंडी को टीबी मुक्त बनाने के लिए पंचायत स्तर पर बनेंगी 'टीबी फोरम': जतिन लाल